
भारत पाकिस्तान मैच फिक्सिंग पर संजय राउत का बड़ा आरोप, 1000 करोड़ रुपये स्कैंडल से मचा बवाल
-
Shweta
- September 15, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज क्रिकेट मुकाबले को लेकर देश की सियासत गरमा गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस मैच को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यह पूरा भारत पाकिस्तान मैच फिक्सिंग का हिस्सा था और इस खेल से पाकिस्तान को सीधा 1000 करोड़ रुपये स्कैंडल का लाभ हुआ है.
संजय राउत का सरकार पर सीधा हमला
संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुबई या अबूधाबी में भले ही भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेला गया हो, लेकिन यह हमारे सैनिकों, शहीदों और महिलाओं का अपमान है. उन्होंने सवाल किया कि मैच खेलने से क्या शहीदों का बलिदान वापस आ जाएगा? क्या सिंदूर लौट आएगा? राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मैच को होने देना निर्लज्जता है और यह देशहित के खिलाफ है.
"पूरा मैच था फिक्स"
राउत ने आरोप लगाया कि यह पूरा भारत पाकिस्तान मैच फिक्सिंग का मामला था. उन्होंने कहा कि इस मैच से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 1000 करोड़ रुपये स्कैंडल के तहत फायदा हुआ है. इसके अलावा डेढ़ लाख करोड़ रुपये का सट्टा लगा और उसमें से लगभग 50 हजार करोड़ रुपये पाकिस्तान को गए.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोकने की बात कही थी, लेकिन अब क्रिकेट के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को पैसा पहुंचा दिया गया है.
जय शाह और क्रिकेट बोर्ड पर आरोप
संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े लोगों की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है. उन्होंने अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह का नाम लेते हुए कहा कि उनके जरिए पाकिस्तान को पैसा पहुंचा है, जो आगे जाकर आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल होगा.राउत ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का धन्यवाद भी किया कि उन्होंने साफ कहा कि इस मैच को भारत सरकार की अनुमति मिली थी.
शिवसेना (यूबीटी) का आंदोलन
शिवसेना (यूबीटी) पहले से ही इस मैच के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर चुकी थी. उन्होंने "सिंदूर रक्षा आंदोलन" चलाकर विरोध जताया था. विपक्षी पार्टियों का कहना था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच नहीं होना चाहिए था.
मैच का परिणाम
14 सितंबर को खेले गए एशिया कप के इस चर्चित भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 127 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया.
भारत की जीत के बावजूद संजय राउत जैसे नेताओं के आरोपों ने इस मैच को विवादों के घेरे में ला दिया है. राउत का दावा है कि यह सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि आर्थिक और राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसमें 1000 करोड़ रुपये स्कैंडल और सट्टेबाजी के जरिए पाकिस्तान को फायदा पहुंचाया गया.
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. संजय राउत ने भारत पाकिस्तान मैच को लेकर क्या आरोप लगाया?
Ans. उन्होंने दावा किया कि मैच फिक्स था और पाकिस्तान को 1000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
Q2. भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच कहाँ खेला गया था?
Ans. यह मुकाबला दुबई में खेला गया था।
Q3. संजय राउत ने इस स्कैंडल में किसका नाम लिया?
Ans. उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह और BCCI पर आरोप लगाए।
Q4. विपक्षी पार्टियों ने मैच को लेकर क्या कहा?
Ans. विपक्ष का कहना था कि आतंकी हमले के बाद मैच खेलना शहीदों का अपमान है।
Q5. मैच का परिणाम क्या रहा?
Ans. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2140)
- अपराध (149)
- मनोरंजन (349)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (880)
- खेल (386)
- धर्म - कर्म (651)
- व्यवसाय (183)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (502)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (263)
- महाराष्ट्र (176)
- बिहार (197)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (382)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..