
India Pakistan Match 2025: नितेश राणे का हमला, बोले- आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर देखेंगे मैच
-
Shweta
- September 13, 2025
एशिया कप के तहत 14 सितंबर को होने वाले India Pakistan Match 2025 से पहले महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। मैच से पहले भाजपा नेता और राज्य सरकार में मंत्री नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने न केवल आदित्य ठाकरे के लिए विवादित बयान दिया बल्कि उद्धव ठाकरे को "उद्धव खान" कहकर संबोधित किया।
कोलीवाड़ा कार्यक्रम से उठे राजनीतिक हमले
महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे वर्ली कोलीवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आदित्य ठाकरे मंत्री थे और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री, तब भी उन्होंने कोलीवाड़ा के हालात सुधारने की कोशिश नहीं की। राणे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब शिवसेना (यूबीटी) "राजनीतिक वेंटिलेटर" पर है और 2029 में जनता इसका जवाब देगी।
‘बुर्का पहनकर मैच देखेंगे आदित्य ठाकरे’
अपने तीखे बयान में नितेश राणे ने कहा, "आदित्य ठाकरे कल खुद बुर्का पहनकर मैच देखेंगे और उन्हें उनकी आवाज भी मदद करेगी।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आदित्य पाकिस्तान समर्थित नारे लगाएंगे। यही नहीं, राणे ने संजय राउत पर भी तंज कसते हुए कहा कि "संजय राउत मरीन ड्राइव पर टिकट ब्लैक करते दिखेंगे।"
उद्धव ठाकरे पर सीधा वार
India Pakistan Match 2025 को लेकर उद्धव ठाकरे की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए नितेश राणे ने कहा, "मैं उद्धव खान से पूछना चाहता हूं कि विजय जुलूस में पाकिस्तान के नारे क्यों लगे, हरा गुलाब क्यों बांटे गए? क्या उस समय पाकिस्तान को गुस्सा नहीं आया?" राणे ने आगे आरोप लगाया कि "महाविकास अघाड़ी सरकार अगर पांच साल चलती तो अगला मुख्यमंत्री कोई मुसलमान होता।"
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और मेयर का मुद्दा
अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए नितेश राणे ने "ऑपरेशन सिंदूर" का जिक्र किया और कहा कि उद्धव ठाकरे को मेयर पद देने का मतलब है कि अब अगला मेयर अब्दुल या शेख होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब हिंदू समुदाय पर संकट था तब उद्धव ठाकरे को लंदन से लौटने की याद नहीं आई।
शिवसेना में बढ़ता सियासी घमासान
इस पूरे विवाद से साफ है कि शिवसेना (यूबीटी) और भाजपा के बीच तल्खियां लगातार बढ़ रही हैं। नितेश राणे के इस बयान से न केवल महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है बल्कि यह मुद्दा India Pakistan Match 2025 से सीधे जुड़कर और संवेदनशील हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी के आतंकवाद विरोधी कदमों का हवाला देकर राणे ने ठाकरे परिवार पर सवाल खड़े किए और कहा कि उद्धव अब अपने पिता बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने के भी योग्य नहीं रहे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर क्या बयान दिया?
Ans. नितेश राणे ने कहा कि आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर इंडिया-पाकिस्तान मैच देखेंगे।
Q2. उद्धव ठाकरे पर नितेश राणे ने क्या आरोप लगाए?
Ans. उन्होंने उद्धव को "उद्धव खान" कहकर संबोधित किया और उन पर पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी का आरोप लगाया।
Q3. India Pakistan Match 2025 कब खेला जा रहा है?
Ans. यह मैच एशिया कप के तहत 14 सितंबर को खेला जाएगा।
Q4. शिवसेना और भाजपा के बीच किस मुद्दे पर विवाद बढ़ा?
Ans. इंडिया-पाकिस्तान मैच और उद्धव ठाकरे की आलोचना पर विवाद बढ़ा है।
Q5. नितेश राणे ने संजय राउत पर क्या टिप्पणी की?
Ans. उन्होंने कहा कि संजय राउत मरीन ड्राइव पर टिकट ब्लैक करते हुए दिखेंगे।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2125)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (876)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (648)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (498)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (58)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (194)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (380)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (55)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (8)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..