Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए आज 25 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें

जानिए आज 25 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें

पढ़िए 25 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख घटनाओं को, जो आज राज्य की सुर्खियों में हैं-

1. श्रीगंगानगर में किसानों का नेशनल हाईवे 911 पर जारी महापड़ाव प्रशासन और किसानों के बीच हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, किसानों ने प्रशासन को 28 मार्च तक का समय दिया है, और यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 29 मार्च को हाईवे जाम और रेलवे ट्रैक पर धरना देने की धमकी दी है। यह फैसला दूसरे दौर की बातचीत के बाद लिया गया।

2. खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने राजस्थान दिवस सप्ताह के कार्यक्रमों की समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रमों के सफल आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन को 28 मार्च तक किसानों की मांगों को पूरा करने का समय दिया, और 29 मार्च को हाईवे जाम व रेलवे ट्रैक पर धरने की चेतावनी दी। इसके साथ ही, उन्होंने विभागों से संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों का समाधान, मौसम के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी और शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

3. भिवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करते हुए सफलता हासिल की है। साथ ही आरोपी के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया, जो भी 5 हजार का इनामी बदमाश था। पुलिस ने बताया कि बदमाश से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।

4. जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में DLRC की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बैंकों और सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कृषि, राजीविका और अन्य विभागों के अधिकारियों को ऋण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए ताकि किसानों और लाभार्थियों को बैंकों की सुविधाओं का लाभ मिल सके।

5. उदयपुरवाटी के मनसा माता क्षेत्र में 17 और 23 नवंबर 2024 को मृत पाई गई दो मादा पैंथरों की मौत की वजह का खुलासा जयपुर से आई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पैंथरों की मौत भूख और शोक के कारण हुई, न की जहर या अन्य बाहरी कारणों से। इस बारे में क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवीर मील ने जानकारी दी।

6. बीजेपी की JLN मार्ग स्थित पंचायतीराज संस्थान के सभागार में "वन नेशन, वन इलेक्शन" विषय पर बैठक आयोजित हुई, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सुनील बंसल की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि- सुनील बंसल ने यूपी में बीजेपी को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अब वह एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान से जुड़े हुए हैं।

7. बीकानेर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने प्रसार शिक्षा निदेशालय और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कृषि मेले का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय मेले में किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, नवाचार और खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान कृषि वैज्ञानिकों से मिलेगा। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इस मेले में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और जैसलमेर के किसान भाग लेंगे।

8. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा के खिलाफ बयान के विरोध में बीकानेर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पुतला फूंका। इसके साथ ही, इन संगठनों ने राणा सांगा के खिलाफ अपशब्द कहने वाले सांसद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को पत्र सौंपा।

9. राजस्थान में नगर निकायों और पंचायतों के परिसीमन को लेकर राजनीतिक घमासान बढ़ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर संविधान और कानून की अनदेखी करने का आरोप लगाया, साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की निष्क्रियता और जानबूझकर चुनाव न करवाने का भी आरोप लगाया।

10. उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर सीएम भजनलाल शर्मा ने उनके निवास स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान उनके सुपुत्र से मिलकर संवेदना व्यक्त की। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी।

11. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज जोधपुर के दौरे पर पहुंची, वहीं भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। वहीं दिया कुमारी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?