Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस आज - पढ़े 16 अप्रैल 2025 राजस्थान की प्रमुख खबरें

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस आज - पढ़े 16 अप्रैल 2025 राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • बीकानेर में पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का अष्टम् दीक्षांत समारोह महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय स्थित संत मीरा बाई सभागार में आयोजित हुआ। राज्यपाल हरीभाऊ, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और महाराष्ट्र पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नितीन वी. पाटिल समारोह में मौजूद रहे। कुलाधिपति द्वारा 515 उपाधियाँ प्रदान की गईं।

 

  • 19 मार्च को नोखा के एक परिवार के 6 लोगों की देशनोक ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में हुई मौत के बाद समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। धरने में नोखा विधायक सुशीला डूडी, पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।

 

  • मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने भिवाड़ी में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान भिवाड़ी विकास प्राधिकरण के गठन पर विमर्श किया और क्षेत्र को मानेसर-गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में निर्देश दिए। उन्होंने "वेस्ट टू एनर्जी मॉडल" को बढ़ावा देने, पानी के सदुपयोग और अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

  • टोंक में किसान महापंचायत की अगुवाई में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कई गांवों का दौरा किया और 22 अप्रैल को कृषि मंडी में अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। किसानों का आरोप है कि बीसलपुर बांध की मुख्य नहर जर्जर हालत में है, जिससे आखिरी छोर पर पानी नहीं पहुंच रहा है। किसानों ने पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की।

 

  • बारां में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 के तहत जल संरक्षण और जल स्रोतों के पुनर्भरण पर बैठक हुई, जिसमें 102 गांवों में 2359 जल संरक्षण कार्यों को स्वीकृति दी गई। विधायक राधेश्याम बैरवा ने जल संकट पर चिंता जताते हुए कार्यों को गति देने और विशेष रूप से वन क्षेत्रों में वृक्षारोपण पर जोर दिया। कुल 11, 589.20 लाख रुपये की लागत से इन कार्यों को मंजूरी दी गई।

 

  • बारां में 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा दौड़ और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस लाईन से खेल संकुल तक 5 किलोमीटर दौड़ में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके बाद, क्विज प्रतियोगिता में जिले के 8 उपखण्ड के छात्रों ने हिस्सा लिया।

 

  • कोटा के थाना अनंतपुरा पुलिस को धोखाधड़ी मामले में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रशासन ने बताया कि- आरोपियों के खिलाफ लगभग 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज था, पुलिस ने तकनीकी निगरानी और विशेष प्रयासों के तहत दोनों आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

 

  • कोटपूतली में मुख्य सचिव सुधांश पंत के दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन शिकायतकर्ता अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, और मुख्य सचिव के जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि सीएस उनके ज्ञापन लें और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निलंबित किया जाए।

 

  • राजस्थान पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर डीग पुलिस लाईन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने हवलदार मेजर महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया। इस अवसर पर पुलिस लाईन परिसर में पौधारोपण भी किया गया। एडीशनल एसपी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

  • बीकानेर पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला केशरदेसर जाटान का शुभारंभ पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत और कोलायत विधायक ने किया। मंत्री कुमावत ने कहा कि- नंदीशाला के निर्माण से ग्रामीण किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा, जिससे उनके पशुपालन को प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद रहे।

 

  • बीकानेर के चौखूंटी थाना क्षेत्र स्थित रामपुरिया आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास के लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। सांस लेने में परेशानी होने पर रिश्तेदारों के घर जाना पड़ा, वहीं एक श्रमिक को भी अस्पताल भेजा गया। मोहल्ले वासी फैक्ट्री को क्षेत्र से हटाने की मांग कर रहे हैं।

 

For more articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?