Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम मोदी पांच देशों की ऐतिहासिक यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, नामीबिया में हुई वैश्विक गूंज

पीएम मोदी पांच देशों की ऐतिहासिक यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, नामीबिया में हुई वैश्विक गूंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2 जुलाई से 10 जुलाई तक अपनी आठ दिवसीय पांच देशों की यात्रा पूरी कर अपने वतन वापस लौट आये हैं। ऐतिहासिक विदेश यात्रा के बाद गुरुवार सुबह उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पर उतरा। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने घाना (Ghana), त्रिनिदाद(Trinidad) और टोबैगो(Tobago), अर्जेंटीना(Argentina), ब्राजील(Brazil) और नामीबिया (Namibia) का दौरा किया। ब्राजील के Rio de Janeiro में उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जबकि नामीबिया में उन्होंने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।

 

Namibia में किसी विदेशी संसद में पीएम का 17वां संबोधन था, जो अब तक के सभी कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों के कुल विदेशी संसद संबोधनों के बराबर है। नामीबियाई संसद में पीएम मोदी ने कहा कि अफ्रीका को केवल कच्चे माल का स्रोत नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे मूल्य सृजन और सतत विकास में अग्रणी बनना चाहिए। इस दौरान पीएम ने नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देने पर केंद्रित बातचीत की।

 

India और Namibia के बीच दो महत्वपूर्ण समझौते हुए, पहला, नामीबिया में एक उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना, और दूसरा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर। विदेश मंत्रालय ने X पर इस यात्रा को 'अत्यंत उत्पादक और सफल’ बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

 

प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों का दौरा का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के संबंधों को मजबूत करना, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भारत की स्थिति को सुदृढ़ करना था। 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुधवार को अफ्रीकी देश नामीबिया की एक दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एनशिएंट वेलविचिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया। सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद पीएम दुनिया के ऐसे पहले नेता बन चुके हैं, जिनको कि अब तक सबसे ज्यादा 25 सर्वोच्च सम्मान मिल चुके हैं। 25 से ज्यादा देश उनके नेतृत्व, कूटनीति और भारत के साथ वैश्विक संबंधों को मजबूत करने के लिए ये सम्मान दे चुके हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?