Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi at Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, विपक्षियों पर कसा तंज

PM Modi at Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, विपक्षियों पर कसा तंज

PM Modi at Bageshwar Dham : मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में 100 बेड वाले अस्पताल की आधारशिला रखी। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने यहां स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। हनुमानजी की कृपा है कि आस्था का केन्द्र अब आरोग्य का केन्द्र भी बनने जा रहा है। कैंसर के लिए मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर यहां बनने जा रहा है।

 

पीएम मोदी बोले- बुंदेलखंड के लोगों के लिए बनेगा इलाज का बड़ा केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि बागेश्वर धाम में कैंसर का बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है। सेवा का ये बड़ा पुण्य काम है। यदि गांव में किसी को कैंसर हो जाए तो पता ही नहीं चलता और जब पता चलता है कि उसे कैंसर हुआ है, तो घर तबाह हो जाता है। उन्होंने कहा कि यहां यह अस्पताल 10 एकड़ में बनेगा और पहले ही चरण में 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार होगा। उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को बधाई देते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लोगों के लिए इलाज के लिए एक बड़ा केन्द्र बनेगा।

 

ये भी पढ़ें- "Delhi-Dehradun Expressway: उत्तराखंड की प्रगति की नयी रफ़्तार"

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को छोटा भाई कहकर किया संबोधित

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री को छोटा भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि वे काफी समय से देश और प्रदेश में लोगों को एकता के लिए जागरुक कर रहे हैं। समाज की मानवता के हित के लिए एक और संकल्प उन्होंने लिया है और कैंसर से लड़ने की ठानी है। यानि बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। यानि दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव है और इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है।

 

धर्म का मजाक उड़ाने वालों पर बोला तीखा हमला

वहीं अपने भाषण में पीएम मोदी ने धर्म का मजाक बनाने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ दे रही हैं और नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी वेश में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्व और परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। समाज की एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है।

 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया ERCP-PKC परियोजना का शिलान्यास, कांग्रेस पर लगाया विवाद को बढ़ावा देने का आरोप

 

अपने संबोधन में महाकुंभ का किया जिक्र, कहा- अब ये अपनी पूर्णता की ओर

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। यहां समाजसेवा के कई प्रकल्प चल रहे हैं। इस एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ भी चल रहा है। देश के बड़े बड़े नेत्र चिकित्सक 2 लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच कर चुके हैं। निःशुल्क जांच के साथ मुफ्त चश्मे और दवाइयां दी जा रही हैं।

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?