Dark Mode
  • day 00 month 0000
मुश्किल में हमेशा साथ देते हैं D नाम वाले, जानें कैसा होता है D नाम वाले लोगों का स्वभाव

मुश्किल में हमेशा साथ देते हैं D नाम वाले, जानें कैसा होता है D नाम वाले लोगों का स्वभाव

D Letter Name Personality : किसी भी व्यक्ति का नाम उसके बारे में बहुत कुछ बयां करता है। सबसे ज्यादा मायने रखता है नाम का पहला अक्षर। वास्तव में नाम का पहला अक्षर कुछ ऐसी खासियत बताता है जो आपके भविष्य के लिए बहुत सी बातें बयां करती है। यही नहीं नाम का पहला अक्षर आपकी पर्सनेलिटी के बारे में भी दूसरों को बताता है। पिछले कुछ दिनों से हम नाम के पहले अक्षर से व्यक्तित्व के बारे में बता रहे हैं लिए उसी क्रम में आज आपको बताते हैं डी अक्षर से शुरू होने वाले लोगों के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में-

 

सहानुभूति से परिपूर्ण
कहा जाता है कि D नाम की राशि वाले लोगों के ऊपर माँ सरस्वती और माता लक्ष्मी की कृपा होती है, जिसके कारण इनका बौद्धिक स्तर काफ़ी उच्च होता है अर्थात ये लोग बुद्धि में तेज़ होते हैं। साथ ही देखने में भी आकर्षक होते हैं तथा दिल के भी साफ़ होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का नाम अंग्रेजी के D अक्षर से शुरू होता है व्यक्ति दूसरों के प्रति अपनी सहानुभूति रखते हैं और हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं। आपके इसी व्यवहार की वजह से कई बार लोग आपका फायदा उठा सकते हैं।

 

फ़ालतू बातों में ज़्यादा ध्यान नहीं देते
आमतौर पर ये लोग भी बहुत मनमौजी होते हैं. अपने मन की सुनते हैं, अपने मन की ही करते हैं। फ़ालतू बातों में ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन अगर कोई काम करने का मन बना लेते हैं तो उसे पूरा करके ही मानते हैं।

 

ये भी जानें - जीवन में खूब तरक्की करते हैं C नाम वाले लोग, जानें अपनी पर्सनैलिटी का राज

 

होते हैं डाउन टू अर्थ
यदि आपका नाम D अक्षर से शुरू होता है तो आप डाउन टू अर्थ पर्सनालिटी वाले होते हैं। इन जातकों का स्वभाव विनम्र और इमानदार होता है। ऐसे जातकों को कभी-कभी बिना वजह भी गुस्सा आता है। परंतु इनका गुस्सा जल्द ही शांत भी हो जाता है। विपरीत परिस्थिति में भी आप में मुस्कुराने का हुनर होता है।

 

D से नाम शुरू होने वाले लोग निराश नहीं होते हैं
करियर की बात करें तो D नाम की राशि वाले लोग कई विकल्प होने पर अक्सर ग़लत विकल्प चुन लेते हैं, जिसके लिए इन्हें बाद में पछतावे का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि ये हर काम मेहनत व लगन के साथ करते हैं लेकिन फिर भी सफलता इनके हाथ ज़रा देर से लगती है और कई बार तो असफल भी हो जाते हैं। इनकी सबसे अच्छी ख़ासियत यही है कि इनके रास्ते में मुश्किलें व बाधाएं होने के बावजूद ये लोग निराश नहीं होते हैं बल्कि निरंतर प्रयास जारी रखते हैं, जिसके फलस्वरूप इन्हें सफलता मिल ही जाती है।

 

ये भी जानें - जानिए क्या पॉवर छिपी है 'B'अक्षर वाले लोगों में, जानें इनके स्वभाव की खास बातें

 

किसी दूसरे का हस्तक्षेप पसंद नहीं
अपने मनमौजी रवैय्ये के कारण ये लोग हर काम अपने तरीके से करना पसंद करते हैं और अपने काम में किसी दूसरे का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते हैं। ज़्यादातर ये लोग जो भी काम करते हैं अकेले ही करते हैं चूंकि इनकी सफलता का श्रेय कोई और ले जाए, इन्हें ये बर्दाश्त नहीं होता है। विषम परिस्थियों में फंसे होने पर ये लोग अपनी मेहनत जारी रखते हैं। परिणामस्वरूप ये हर मुश्किल परिस्थिति से आसानी से बाहर आ जाते हैं। साथ ही इन्हें अपने विचारों को अच्छे से लागू करना या उन पर काम करना बख़ूबी आता है।

 

काम और परिवार में रखते हैं सामंजस्य
जिन जातकों का नाम D अक्षर से शुरू होता है वह हमेशा काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखते हैं। ऐसे जातक सुरक्षा और शांति का प्रतीक भी माने जाते हैं। आप हमेशा अपने काम और परिवार दोनों को ही महत्व देते हैं और संतुलन बना कर चलते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?