
Param Sundari Advance Booking: धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन करोड़ों की कमाई तय ,क्या 5 दिन में वसूल लेगी पूरा बजट?
-
Anjali
- August 28, 2025
बॉलीवुड के फैंस के लिए खुशखबरी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म Param Sundari Movie इस शुक्रवार यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म की Param Sundari Advance Booking ने जबरदस्त शुरुआत कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 अगस्त रात 11 बजे तक फिल्म ने PVR, Inox और Cinepolis जैसे नेशनल चेन्स में 12 हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए। इससे साफ है कि परम सुंदरी एडवांस बुकिंग काफी मजबूत रही है और फर्स्ट डे पर शानदार ओपनिंग तय मानी जा रही है।
पहले दिन कितनी कमाई करेगी परम सुंदरी?
ट्रेड एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि Param Sundari First Day Collection 7-8 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। अगर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है। खास बात यह है कि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कॉम्पिटीशन नहीं है, इसलिए Param Sundari Movie को फायदा मिल सकता है।
5 दिन में बजट वसूल कर पाएगी क्या?
फिल्म का बजट 40-45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। शुरुआती ट्रेंड्स को देखते हुए कहा जा रहा है कि Param Sundari 5 Days Collection में ही अपना बजट वसूल सकती है। अगर वीकेंड पर फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला तो यह फिल्म 100 करोड़ क्लब की ओर भी बढ़ सकती है।
फैंस का क्रेज और प्रमोशन
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह Param Sundari Movie गानों और ट्रेलर की वजह से पहले ही चर्चा में है। सिद्धार्थ और जान्हवी की फ्रेश जोड़ी ने फैंस का ध्यान खींचा है। खासकर सोनू निगम के गाए गाने "परदेसिया" ने फिल्म की परम सुंदरी मूवी बुकिंग कलेक्शन में बड़ा योगदान दिया।
हिट होगी या फ्लॉप?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। शुरुआती बुकिंग रिपोर्ट्स और कम कॉम्पिटीशन देखकर लगता है कि परम सुंदरी मूवी कलेक्शन 2025 इस साल के टॉप ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो सकती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. परम सुंदरी मूवी की एडवांस बुकिंग कितनी हुई?
Ans. रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 अगस्त रात 11 बजे तक Param Sundari Advance Booking में 12,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और आंकड़ा 40,000 तक पहुंचने की उम्मीद है।
Q2. परम सुंदरी का बजट कितना है?
Ans. फिल्म का बजट लगभग 40-45 करोड़ रुपये है।
Q3. परम सुंदरी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करेगी?
Ans. ट्रेड एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि Param Sundari First Day Collection 7-8 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
Q4. क्या परम सुंदरी 5 दिन में बजट वसूल लेगी?
Ans. हां, शुरुआती ट्रेंड्स और कम कॉम्पिटीशन देखते हुए उम्मीद है कि Param Sundari 5 Days Collection में ही बजट वसूल हो जाएगा।
Q5. परम सुंदरी मूवी हिट होगी या फ्लॉप?
Ans. शुरुआती रुझानों और जबरदस्त परम सुंदरी एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म हिट होने की पूरी संभावना है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2021)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (329)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (822)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (622)
- व्यवसाय (176)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (478)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (186)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (112)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (365)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (31)
- जम्मू कश्मीर (82)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..