Dark Mode
  • Thursday 22 May 2025 11:41:48
Pakistan Drone Attack की कोशिश, Mumbai High Alert पर

Pakistan Drone Attack की कोशिश, Mumbai High Alert पर

Operation sindoor- ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब और राजस्थान में Pakistan drone attack की नाकाम कोशिश की गई है। इस प्रयास के बाद से देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी के चलते Mumbai high alert घोषित कर दिया गया है और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड पर कार्रवाई की है। इस हमले के बाद से देश के हर राज्य की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। विशेष रूप से मुंबई पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक बड़ा कदम उठाया है।

 

Mumbai high alert को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने सभी अधिकारियों और जवानों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। अब किसी भी रैंक के पुलिसकर्मी को नई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी। यह आदेश सभी वरिष्ठ अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। हालांकि, जिन पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ पहले से स्वीकृत थीं, उन्हें रद्द नहीं किया गया है और न ही उन्हें ड्यूटी पर लौटने के लिए कहा गया है।

 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि यह आदेश स्थायी नहीं है और परिस्थिति के अनुसार इसे बदला जा सकता है। केवल आपातकालीन स्थिति में ही किसी पुलिसकर्मी को छुट्टी की अनुमति दी जाएगी।

 

सूत्रों के अनुसार, Pakistan drone attack के बाद बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में रहें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 
 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?