
पाक ने एयरस्पेस बंद किया, क्यों बौखलाया इस्लामाबाद?
-
Priyanka
- April 24, 2025
पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद किया: पहलगाम हमले के बाद तनाव चरम पर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। भारत के सख्त फैसलों के जवाब में अब पाकिस्तान ने बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने सभी भारतीय कमर्शियल फ्लाइट्स को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति रद्द कर दी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर बंद करना और राजनयिक स्टाफ में कटौती शामिल है।
शहबाज सरकार का जवाब
भारत - पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 24 अप्रैल को इस फैसले को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान भारतीय कार्रवाई को "जल्दबाजी" और "अनुचित" बताया गया। वहीं, पाक डिप्टी पीएम इशाक डार ने इसे भारत की "राजनीतिक प्रतिक्रिया" करार देते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा है।
मोदी के विमान ने बदला रूट
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान जब जेद्दा से लौट रहा था, तब उसने पाकिस्तान के एयरस्पेस को पूरी तरह अवॉयड किया और दूसरा रास्ता अपनाया। यह भारत की तरफ से स्पष्ट संदेश था कि अब किसी भी स्तर पर पाकिस्तान पर निर्भरता नहीं रखी जाएगी।
भारत का रुख सख्त
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, भारत उन सभी कदमों पर विचार कर रहा है जिससे पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद का समर्थन करने की कीमत चुकानी पड़े।
क्या असर होगा?
पाकिस्तान के इस एयरस्पेस बंद करने से भारत की पश्चिमी सीमा से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा, खासकर मिडल ईस्ट और यूरोप जाने वाली उड़ानों पर। इससे न सिर्फ उड़ान का समय बढ़ेगा, बल्कि लागत भी अधिक हो सकती है।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (944)
- अपराध (103)
- मनोरंजन (253)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (404)
- खेल (272)
- धर्म - कर्म (434)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (293)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (157)
- दिल्ली (190)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (144)
- न्यूज़ (73)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (238)
- वीडियो (801)
- पंजाब (17)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (13)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..