Dark Mode
  • day 00 month 0000
परमाणु धमकी पर पाकिस्तान को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान

परमाणु धमकी पर पाकिस्तान को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान

ओवैसी का बयान : कहा- पाकिस्तान भी ISIS जैसा आतंकवादी राष्ट्र

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) ने परमाणु बम की भी धमकी दी है। जिसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने अपने बयान (Owaisi statement) में साफ कहा कि- परमाणु शक्ति होने का दावा करने वाला पाकिस्तान (Pakistan) बेगुनाहों की हत्या नहीं कर सकता। इसी के साथ उन्होंने इस हमले की तुलना ISIS जैसी बर्बरता से की और कहा कि भारत की सरजमीं पर इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। बता दें कि पहलगाम हमला (Pahalgam attack) 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुआ था। जिसमें करीब 28 लोगों की जान चली गई। वहीं ओवैसी के बयान (Owaisi statement) ने चेताया कि अगर कोई देश हमारी सीमा में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्या करेगा, तो भारत चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा- पाकिस्तान को यह समझना होगा कि परमाणु धमकी देना और जमीन पर बेगुनाहों की हत्या करना- दोनों एक साथ नहीं चल सकते। वहीं पहलगाम हमले (Pahalgam attack) के बाद अभी घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमें सक्रिय हैं और चश्मदीदों से पूछताछ कर हमले की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है। वहीं पहलगाम हमला (Pahalgam attack) 2019 के पुलवामा हमले (Pulwama attack) के बाद से सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गए थे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?