Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमेरिकी नागरिकता पाना अब और कठिन, ट्रंप सरकार ने बदले नियम

अमेरिकी नागरिकता पाना अब और कठिन, ट्रंप सरकार ने बदले नियम

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन (Donald Trump administration) ने अमेरिकी नागरिकता को हासिल करने के लिए अमेरिकी नागरिकता नियम को फिर मुश्किल बनाएगी। जिसमें अधिक जटिल प्रश्न होंगे। अमेरिकी नागरिक बनने के लिए US citizenship test देना जरूरी है। यह कठिन परीक्षा उन लोगों को देनी होगी जो 20 अक्टूबर या उसके बाद आवेदन करेंगे।

 

अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन US citizenship test में 2020 में अमेरिका की नागरिकता लेने वालों को नागरिक शास्त्र की लिखित परीक्षा पास करनी होती थी। ट्रंप सरकार के नए नियम में US citizenship test को लेकर आव्रजन सेवाओं (USCIS) ने इसी सिलसिले में नागरिक शास्त्र परीक्षा के एक नए संस्करण की घोषणा की है, जो 2025 में प्रभावी होगी।


ट्रंप प्रशासन नागरिकता बदलाव को लेकर सीआइएस के प्रवक्ता मैथ्यू ट्रैगेसर ने कहा कि अमेरिकी नागरिकता दुनिया की सबसे पवित्र नागरिकता है और इसे केवल उन विदेशियों के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए जो एक राष्ट्र के रूप में हमारे मूल्यों और सिद्धांतों को पूरी तरह से अपनाएंगे। बदलाव के होने वाली परीक्षा सुनिश्चित करेगी कि नए नागरिक अमेरिका की महानता में योगदान दें।

 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक बनने के लिए आवेदन करने वाले अप्रवासियों को यह भी साबित करना होगा कि वे आवेदन देने से पहले कम से कम 3 या 5 वर्षों तक अमेरिका में वैध स्थायी निवासी के रूप में रह चुके हैं, वे अंग्रेजी पढ़, लिख और बोल सकते हैं, और उन्हें अमेरिका के इतिहास और राजनीतिक व्यवस्था की बुनियादी समझ है।


अमेरिकी नागरिकता नियम में US citizenship test के तहत आवेदकों को 10 में से छह प्रश्नों के स्थान पर अब 20 में से 12 प्रश्नों के सही उत्तर देने होंगे। सरल प्रश्न कम कर दिए गए हैं।इससे पहले, 2008 में शुरू हुई इसी परीक्षा के तहत, नागरिकता पाने वाले आवेदकों को 100 प्रश्नों को पढ़ना होता था और उनमें से 10 में से 6 प्रश्नों के सही उत्तर देने होते थे।


अमेरिकी नागरिकता नियम में US citizenship test मौखिक रूप से ली जाती है और प्रश्न बहुविकल्पीय नहीं होते। अधिकांश प्रश्नों के कई स्वीकार्य उत्तर होते हैं। परीक्षा में असफल होने वालों को पास होने का दूसरा मौका भी दिया जाता है लेकिन अगर वे दोबारा फेल होते हैं, तो उनका नागरिकता आवेदन रद्द कर दिया जाता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?