
बिहार के कलाकारों को नीतीश सरकार का तोहफा – हर महीने ₹3000 पेंशन
-
Manjushree
- July 1, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार सरकार जनता के वोट को कायम रखने के लिए कई योजना ला रही है। इसी सिलसिले में बिहार राज्य के वरिष्ठ व आजीविका संकट से जूझ रहे कलाकारों को नीतीश सरकार तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू की है। इसके लिए कलाकर पेंशन योजना स्वीकृत की गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव समेत करीब 24 एजेंडों पर मुहर लगी।
इनमें से एक योजना Bihar Artist Pension Scheme 2025 के तहत बिहार के कलाकारों को 3000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। बैठक में करीब 22 एजेंडे को मंजूरी मिली है, जिनमें कई कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कलाकार पेंशन योजना स्वीकृत के अलावा कला संस्कृति की वैसी विलुप्तप्राय कला जो अब गुम होने की कगार पर है, उन्हें संरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए वर्ष 2025-26 में एक करोड़ 11 लख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
बिहार सरकार की कैबिनेट मीटिंग में सिर्फ 'Bihar Artist Pension Scheme 2025' ही नहीं बल्कि कई अन्य योजनाओं को भी मंजूरी मिली है। गुरु शिष्य परंपरा योजना को मंजूरी देते हुए उसके लिए करीब 1.12 करोड़ रुपये का बजट भी पास किया गया है। मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना के तहत बिहार की लुप्त हो रही लोक कलाओं को संरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत युवाओं को विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके आलावा नीतीश सरकार नई योजना 2025 में सरकार युवाओं के लिए रोजगार की नई योजना को भी लेकर आई है। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों को सरकार की ओर से इंटर्नशिप राशि भी दी जाएगी। यह राशि तीन महीने से 12 महीने के लिए होगी। ITI या डिप्लोमा वालों को 5000 और ग्रेजुएट्स को 6000 रुपये हर महीने मिलेंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2125)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (876)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (648)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (498)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (58)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (194)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (380)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (55)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (8)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..