
वानखेड़े में हैदराबाद ढेर, मुंबई ने लिखी जीत की कहानी
-
Chhavi
- April 18, 2025
IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम (Wankhde Stadium) में कल एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hydrabad) को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandaya) ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनकी रणनीति सटीक साबित हुई। हैदराबाद की शुरुआत ठीक-ठाक रही, जहां अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, वहीं क्लासेन (Klaasen) ने 37 और ट्रेविस हेड ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। मुंबई की ओर से विल जैक्स (Will Jacks) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं बुमराह, बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने भी 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत में थोड़ा उतार-चढ़ाव जरूर रहा लेकिन फिर बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी निभाई। विल जैक्स ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 36 रन की शानदार पारी खेली, वहीं रयान रिकेलटन ने 31, रोहित और सूर्यकुमार यादव ने 26-26 और हार्दिक ने 21 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले गए। अंत में तिलक वर्मा 21 रन बनाकर नाबाद लौटे और 18.1 ओवर में टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए लेकिन बाकी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हो सके। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 9वें पायदान पर बनी हुई है। मुंबई का नेट रनरेट अब 0.239 हो गया है जबकि हैदराबाद का -1.217 तक गिर गया है। दोनों टीमें इस मैच से पहले जीत के साथ आई थीं, लेकिन आज का दिन मुंबई इंडियंस के नाम रहा।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..