Dark Mode
  • day 00 month 0000
मसूद अजहर का भाई आतंकी रऊफ गिन रहा जिंदगी की आखिरी सांसें

मसूद अजहर का भाई आतंकी रऊफ गिन रहा जिंदगी की आखिरी सांसें

 

पहलगाम हमले में दर्दनाक घटना जिसमें कई बहनों के सिन्दूर उजड़ गए। सिन्दूर का बदला ऑपरेशन सिन्दूर से लिया गया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के आतंकवादी Jaish-e-Mohammed का आतंकी मसूद अजहर (Most wanted terrorist) का भाई भी घायल हुआ, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और वह सेना अस्पताल में भर्ती है।

 

रऊफ अजहर (Rauf Azhar) कंधार 24 दिसम्बर 1999 हाईजैक का मास्टरमाइंड है, जिसका कई आतंकी हमलों में नाम सामने आया है। मंगलवार देर रात भारत सरकार की सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मसूद अजहर का परिवार मारा गया था। भारत की एयरस्ट्राइक में आतंकी मसूद के परिवार के 10 लोग मारे गए। हमले में मसूद अजहर के गुर्गे भी घायल हुए थे। उसका भाई रऊफ अजहर भी घायलों में से एक है, जो जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहा है।

 

पाकिस्तान के बहावलपुर में भारत की एयरस्ट्राइक (Indian Army Action) में अजहर का परिवार तबाह हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद ने बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की थी। हमले में परिवार के खात्मे के बाद मसूद अजहर ने कहा कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता।

 

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने करीब 22 आतंकी ठिकानों का पता लगाया था। भारतीय नौसेना (Operation Sindoor) ने एयरस्ट्राइक के लिए 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट बनाकर ठिकानों के खड़पच्चे उड़ा दिए। सूत्रों के मुताबिक करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। ऑपरेशन सिन्दूर (India's counter-terrorism) में मुजफ्फराबाद में हिजबुल मुजाहिद्दीन का हेडक्वार्टर मस्जिद ए बिलाल, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और लश्कर का प्रमुख हेडक्वार्टर को जमींदोज कर दिया गया। भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंक और आतंक के आकाओं की कमर तोड़ दी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?