Dark Mode
  • day 00 month 0000
ऑपरेशन सिंदूर पर मंथन, सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

ऑपरेशन सिंदूर पर मंथन, सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र की बड़ी पहल, सर्वदलीय बैठक आज

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) भारतीय सेना (Indian Army) की एक सटीक और प्रभावशाली कार्रवाई रही, जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को और अधिक स्पष्ट कर दिया है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत मात्र 25 मिनट में आतंक के कई ठिकाने नष्ट कर दिए गए, जिससे देशभर में सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के बाद सरकार ने त्वरित रूप से सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) बुलाने का निर्णय लिया, ताकि सभी राजनीतिक दलों को इस कार्रवाई की जानकारी दी जा सके। केंद्र सरकार ने आज यानी गुरुवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) बुलाई है। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) भी उपस्थित रहेंगे। यह सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) जैसे अभियानों के बाद राष्ट्रीय एकजुटता की आवश्यकता होती है। सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) में सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की रणनीति, परिणाम और आगे की तैयारी से अवगत कराया जाएगा, जिससे भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों में सहयोग सुनिश्चित हो सके। वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने प्रस्तावित बैठक के बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा- ‘सरकार ने आठ मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?