Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्या रहा खास ?

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्या रहा खास ?

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को नई दिल्ली (Delhi) में कई केंद्रीय मंत्रियों और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की । बताया जा रहा है कि- सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और नीति आयोग के साथ दिल्ली बैठक (Delhi Meeting) में महत्वपूर्ण चर्चा की। बता दें कि इस मुलाकात का उद्देश्य महाराष्ट्र (Maharashtra) की प्रमुख परियोजनाओं पर केंद्र सरकार से आवश्यक सहयोग प्राप्त करना और उन्हें गति देना था।

सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा की, और बताया कि- दिल्ली बैठक (Delhi Meeting) में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से शिष्टाचार मुलाकात हुई, जिसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) में सहकारिता और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। वहीं बीजेपी नेतृत्व के साथ इस मुलाकात को मुख्यमंत्री ने सकारात्मक और सहयोगात्मक बताया।

इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ दिल्ली बैठक (Delhi Meeting) को सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने बहुत अच्छी करार दिया है। इस दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) में बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं (Externally Aided Projects) पर विस्तार से चर्चा हुई। बता दें कि वित्त मंत्री ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के वित्तीय अनुशासन और प्रबंधन की सराहना करते हुए आर्थिक मामलों के विभाग को तीन बड़ी परियोजनाओं के लिए मल्टी ईयर पाइपलाइन की मंजूरी देने का निर्देश दिया।

इस दौरान नीति आयोग के साथ दिल्ली बैठक (Delhi Meeting) में सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की वित्तीय स्थिति, नई तकनीकों और जल संरक्षण परियोजनाओं पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक नीति आयोग ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में हो रहे विकास की प्रशंसा की और कहा कि- FRBM की सीमा 25% होने के बावजूद राज्य ने इसे 18% पर बनाए रखा है, जो वित्तीय अनुशासन का प्रतीक है। साथ ही AI के जरिए NCD की स्क्रीनिंग, बांस आधारित क्लस्टर, मराठवाड़ा वॉटर ग्रिड, दमनगंगा-गोदावरी नदी जोड़ परियोजना, और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) को निजी क्षेत्र से जोड़कर कौशल विकास कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई ।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?