
Jyoti Malhotra Spy Case: लग्जरी जिंदगी की चाह में बन गई पाकिस्तान की जासूस
-
Shweta
- May 18, 2025
हिसार, हरियाणा: Jyoti Malhotra Spy Case ने पूरे देश को चौंका दिया है। एक आम परिवार से ताल्लुक रखने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी और देश की संवेदनशील जानकारी साझा कर रही थी।
यूट्यूब से शुरू हुआ करियर, पाकिस्तान तक पहुंची जासूसी
हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा ने अपनी पढ़ाई एफसी वुमन कॉलेज से पूरी की और जल्दी ही नौकरी की तलाश में लग गई। रिसेप्शनिस्ट से लेकर स्कूल टीचर तक, उसने कई नौकरियां कीं, लेकिन असली मोड़ तब आया जब उसने Travel With Jo नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। शुरुआत में व्यूज कम आए, लेकिन धीरे-धीरे फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती गई। आज उसके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं।
यही सोशल मीडिया की लोकप्रियता उसकी राह को बदलने लगी। बड़ी गाड़ियों में घूमने, लग्जरी होटल्स में ठहरने और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने की चाह ने उसे गलत रास्ते पर धकेल दिया।
पाकिस्तान में बनाई सकारात्मक छवि, सुरक्षा एजेंसियों को हुआ शक
Jyoti Malhotra Spy Case में सामने आया है कि उसने अपने चैनल पर पाकिस्तान की एक सकारात्मक छवि दिखाने वाले कई वीडियो अपलोड किए थे। इनमें वहां की संस्कृति, खान-पान और लोगों के बारे में सकारात्मक बातें शामिल थीं। इतना ही नहीं, उसने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी दिखाईं।
इस दौरान भारतीय खुफिया एजेंसियों को संदेह हुआ कि वह सीमापार से निर्देशित होकर कंटेंट बना रही है। जब उसकी यात्राओं का रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि वह अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। इनमें से दो बार सिख जत्थे के साथ और एक बार अकेले करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए गई थी।
पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थी
जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई। यहीं से जासूसी का नेटवर्क शुरू हुआ। उसने दानिश से मोबाइल पर बातचीत की और उसके निर्देशों पर भारत की संवेदनशील जानकारी इकट्ठा कर भेजी।
सोशल मीडिया से नहीं पता थी कमाई: पिता
ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली वितरण निगम से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कभी नहीं पता चला कि उनकी बेटी यूट्यूब से कितनी कमाई करती है। उन्होंने कहा, "पहले ये दिल्ली में नौकरी करती थी, अब हिसार में ही रहती थी। वीडियो बनाती थी लेकिन क्या और क्यों, ये कभी नहीं पूछा।"
गिरफ्तारी और अन्य आरोपी
हिसार पुलिस ने ज्योति के साथ-साथ उसके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। ये सभी अलग-अलग माध्यमों से संवेदनशील जानकारियां एकत्र कर पाकिस्तान को भेजते थे।
Jyoti Malhotra Spy Case सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का मामला नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे सोशल मीडिया की चमक-धमक और लग्जरी जीवन जीने की चाह कुछ लोगों को देशविरोधी गतिविधियों की ओर खींच सकती है। यह मामला एक गंभीर चेतावनी है कि राष्ट्र की सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता न तो स्वीकार्य है और न ही माफ किया जाएगा।
For more visit The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2116)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (346)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (872)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (646)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (495)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (227)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (189)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (379)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (54)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (6)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..