Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jolly LLB 3 टीजर आउट: कोर्टरूम में भिड़ेंगे अरशद वारसी और अक्षय कुमार, दर्शकों में बढ़ा रोमांच

Jolly LLB 3 टीजर आउट: कोर्टरूम में भिड़ेंगे अरशद वारसी और अक्षय कुमार, दर्शकों में बढ़ा रोमांच

फिल्म Jolly LLB 3 टीजर रिलीज़ हो चुका है और सोशल मीडिया पर छा गया है। इस बार कहानी में रोमांच दोगुना नहीं, बल्कि तीन गुना है, क्योंकि एक साथ नज़र आएंगे Jolly LLB 3 अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और Jolly LLB 3 अरशद वारसी (Arshad Warsi)। 1 मिनट 30 सेकंड के इस Jolly LLB 3 टीजर में कोर्ट रूम के अंदर और बाहर दोनों जगह गज़ब का क्लैश देखने को मिल रहा है और Jolly LLB 3 टीजर कोर्ट रूम ड्रामा और कॉमेडी का धमाकेदार मिक्स है, जिसमें रोमांच अपने चरम पर है।

 

Jolly LLB 3 टीजर की शुरुआत होती है मेरठ के वकील जगदीश त्यागी (Arshad Warsi) से, जो स्कूटर पर सवार होकर कोर्ट में एंट्री लेते हैं। इसके बाद आते हैं लखनऊ के वकील जगदीश्वर मिश्रा (Akshay Kumar), जिनकी एंट्री खिड़की से होती है। कोर्ट में दोनों के बीच जबरदस्त बहस होती है, जिससे जज (Saurabh Shukla) तक सिर पकड़ लेते हैं। Jolly LLB 3 रोमांच को बढ़ाने वाली पंच लाइन्स जैसे "ये जज तेरा मामा लगता है" और "एक जॉली संभलता नहीं, दो-दो का क्या करूं"दर्शकों को खूब गुदगुदा रही हैं। Jolly LLB 3 रोमांच सिर्फ कोर्ट रूम तक नहीं, बल्कि कोर्ट के बाहर थप्पड़, घूसे और टकराव में भी देखने को मिलेगा।

 

Jolly LLB 3 टीजर आउट: कोर्टरूम में भिड़ेंगे अरशद वारसी और अक्षय कुमार, दर्शकों में बढ़ा रोमांच

 

निर्देशक सुभाष कपूर ने इस Jolly LLB 3 रिलीज़ में पुराने और नए जॉली को एक साथ लाकर बड़ा धमाका किया है। सौरभ शुक्ला अपने मज़ेदार अंदाज़ में लौटे हैं और फिल्म में चार चांद लगा रहे हैं। पहली बार दोनों जॉली एक-दूसरे के खिलाफ हैं, जिससे Jolly LLB 3 रोमांच अपने चरम पर है।

 

फिल्म Jolly LLB 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी (Akshay Kumar and Arshad Warsi) के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला (Huma Qureshi, Amrita Rao and Saurabh Shukla) अहम किरदार में हैं। पहले पार्ट (2013) में अरशद वारसी थे, दूसरे पार्ट (2017) में अक्षय कुमार, और अब तीसरे पार्ट में पहली बार दोनों एक साथ नजर आएंगे। इस बार Jolly LLB 3 रोमांच पहले से कहीं ज्यादा है।

 

पहली फिल्म ने 46 करोड़ की कमाई की थी और दूसरी फिल्म ने 197 करोड़ का बिज़नेस किया था। ऐसे में उम्मीद है कि Jolly LLB 3 रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनेगा। कॉमेडी और कोर्ट रूम ड्रामा का ये तगड़ा कॉम्बिनेशन फैंस के बीच खूब चर्चा में है। Jolly LLB 3 रिलीज़ डेट 19 सितंबर 2025 तय हुई है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है और Jolly LLB 3 टीजर देखने के बाद उनका उत्साह और बढ़ गया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

 Frequently Asked Questions 

 

Q1. Jolly LLB 3 का टीजर कब रिलीज़ हुआ?
Ans. Jolly LLB 3 टीजर 12 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुआ है।

 

Q2. Jolly LLB 3 में मुख्य भूमिका में कौन-कौन हैं?
Ans.  फिल्म में Jolly LLB 3 अक्षय कुमार, Jolly LLB 3 अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव हैं।

 

Q3. Jolly LLB 3 की कहानी क्या होगी?
Ans. कहानी दो वकीलों के कोर्ट रूम और बाहर के टकराव पर आधारित है, जिसमें ह्यूमर और ड्रामा दोनों हैं।

 

Q4. क्या Jolly LLB 3 एक कोर्ट रूम ड्रामा होगी?
Ans.  हां, Jolly LLB 3 एक कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा है।

 

Q5. Jolly LLB 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की भूमिकाएँ क्या हैं?
Ans.  अक्षय कुमार लखनऊ के वकील जगदीश्वर मिश्रा और अरशद वारसी मेरठ के वकील जगदीश त्यागी की भूमिका निभा रहे हैं।

 

Q6. Jolly LLB 3 कब रिलीज़ होगी?
Ans. Jolly LLB 3 रिलीज़ डेट 19 सितंबर 2025 है।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?