Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत की डिजिटल स्ट्राइक: पाक सरकार का X अकाउंट बैन

भारत की डिजिटल स्ट्राइक: पाक सरकार का X अकाउंट बैन

 

भारत की पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक, पहलगाम हमले के बाद कड़ा कदम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार ने अब डिजिटल मोर्चे पर भी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में बैन कर दिया है। यह कदम ‘डिजिटल स्ट्राइक’ के रूप में देखा जा रहा है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय और डिजिटल मंचों पर अलग-थलग करना है।

 

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस घटना के बाद देशभर में गुस्से की लहर फैल गई और सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक बुलाई। इस बैठक में पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए पांच बड़े फैसले लिए गए, जिनमें डिजिटल स्ट्राइक भी शामिल थी।

 

भारत सरकार द्वारा उठाया गया यह डिजिटल कदम न केवल साइबर क्षेत्र में एक सख्त संदेश है, बल्कि यह पाकिस्तान के सरकारी नैरेटिव को भारत में फैलने से रोकने की दिशा में भी बड़ा प्रयास है। अब पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट भारत में नहीं दिखेगा, जिससे उसकी डिजिटल मौजूदगी पर सीधा असर पड़ेगा।

 

डिजिटल स्ट्राइक के जरिए भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के समर्थन के खिलाफ अब हर स्तर पर जवाब दिया जाएगा — चाहे वह सीमा पर हो या साइबर स्पेस में।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?