Dark Mode
  • Friday 23 May 2025 01:51:31
Indian Army को मिला नया एयर शील्ड: Igla-S

Indian Army को मिला नया एयर शील्ड: Igla-S

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी रक्षा रणनीति को और सशक्त करना शुरू कर दिया है। ऐसे समय में भारतीय सेना (Indian Army) को रूस से एक आधुनिक और घातक हथियार, Igla-S Missile, की डिलीवरी हुई है। यह मिसाइल प्रणाली सीमावर्ती क्षेत्रों में दुश्मन के ड्रोन, हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों को नष्ट करने में पूरी तरह सक्षम है। खास बात यह है कि यह मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) है, जिसे सैनिक कंधे पर रखकर ऑपरेट कर सकते हैं।

 

Indian Army vs Pakistan की बात करें तो यह मिसाइल सिस्टम पाकिस्तान की तरफ से आने वाले खतरे को रोकने में गेमचेंजर साबित हो सकता है। पाकिस्तान की सीमा पर लगातार सक्रिय रहने वाली पाकिस्तान वायु सेना (Pakistan Air Force)के ड्रोन और फाइटर जेट्स अब इग्ला-एस की पहुंच में हैं। नई इग्ला-एस मिसाइल की रेंज करीब 6 किलोमीटर है, जबकि पुरानी मिसाइल की रेंज 3 से 4 किलोमीटर के बीच थी।

 

यह आधुनिक मिसाइल प्रणाली दुश्मन के चीन के लड़ाकू विमान (China fighter jets) के खिलाफ भी बेहद असरदार मानी जा रही है। चीन द्वारा LAC पर निगरानी और ड्रोन गतिविधियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह कदम रणनीतिक रूप से बेहद अहम है। भारतीय सेना को अब सीमित संसाधनों के साथ भी अधिक प्रभावी प्रतिक्रिया देने की ताकत मिल गई है।

 

पाकिस्तान वायु सेना (Pakistan Air Force) के संभावित हमलों को रोकने के लिए इस मिसाइल को पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया गया है। इससे भारतीय सेना की प्रतिक्रिया क्षमता कई गुना बढ़ी है। यही नहीं, रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट कंपनी अब भारत में ही एक भारतीय कंपनी के साथ मिलकर इस मिसाइल का निर्माण भी शुरू करने जा रही है।

 

भारतीय सेना बनाम पाकिस्तान (Indian Army vs Pakistan) जैसे तनावपूर्ण हालातों में Igla-S मिसाइल की मौजूदगी एक निर्णायक शक्ति है। यह न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन के लड़ाकू विमान (China fighter jets) जैसे उच्च तकनीकी खतरों का भी जवाब देने में सक्षम है।

 

भारत की बदलती सुरक्षा जरूरतों के बीच यह मिसाइल प्रणाली भारतीय सेना को "डिफेंस इन डेप्थ" यानी बहुस्तरीय सुरक्षा प्रदान करती है। अब भारत पाकिस्तान वायु सेना (Pakistan Air Force) के किसी भी हवाई दुस्साहस का तुरंत जवाब देने में सक्षम हो चुका है। Indian Army vs Pakistan की रणनीति में यह एक मजबूत कड़ी बनकर उभरा है, खासतौर पर चीन के लड़ाकू विमान (China fighter jets) को ध्यान में रखते हुए।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?