Dark Mode
  • day 00 month 0000
Champions Trophy  : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से दी मात, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

Champions Trophy : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से दी मात, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

Champions Trophy  : भारतीय किक्रेट टीम ने धमाकेदार अंदाज से न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। बता दें कि रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले में भारतीय टीम ने 44 रनों से न्यूजीलैंड को मात दे दी ।

 

Champions Trophy  : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से दी मात, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दे दी है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही टीम के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए कीवी टीम की कमर तोड़ दी। बता दें कि इस मुकाबले में चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटक लिए, इसके साथ ही कुलदीप यादव को 2, जडेजा, हार्दिक और अक्षर को 1-1 विकेट मिले।


रक्षा मंत्री ने दी बधाई

 

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए कहा कि- भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर जीत हासिल की है, न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने और सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम को बधाई। यह शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और शानदार टीम वर्क था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया को मेरी शुभकामनाएं।

 

ये भी पढ़े- OSCAR 2025 : ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज, देखें विजेताओं की लिस्ट

 

वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया अपना जादू
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती तुरुप का इक्का साबित हुए। वहीं प्लेइंग इलेवन में उन्हें हर्षित राणा की जगह शामिल किया था। इसके बाद वह अपने प्रदर्शन के दम पर कप्तान और मैनेजमेंट की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे। साथ ही उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया और टीम इंडिया को जिताकर ही दम लिया।

 

 

Champions Trophy  : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से दी मात, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत की प्लेइंग-11 कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती ।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी,विलियम ओरोर्के, काइल जैमीसन ।

 

Champions Trophy  : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से दी मात, रक्षा मंत्री ने दी बधाई


मैच में दिखा खास नजारा
IND vs NZ के बीच मैच में जहां भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए । वहीं न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट झटके। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है। जब एक ही मैच में दो बॉलर्स ने पांच विकेट हॉल लिए हों।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?