Dark Mode
  • day 00 month 0000
देशभर की 18 सितंबर 2025 की अहम सुर्खियां

देशभर की 18 सितंबर 2025 की अहम सुर्खियां

  • मध्यप्रदेश के धार में पीएम मोदी ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया और पाकिस्तान पर हमला बोला । कहा कि नया भारत आतंकवाद का जवाब घर में घुसकर देता है और मां भारती की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
  • बिहार चुनाव से पहले पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने पीएम मोदी और उनकी मां पर बनाए गए एआई वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने का आदेश दिया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत की, सीएम योगी ने कहा कि -पूरे देश में भाजपा 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाएगी ।
  • हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
  • चेन्नई में AIADMK नेता डी. जयकुमार ने थानथाई पेरियार की 147वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि- उन्हें सामाजिक न्याय और तर्कवादी विचारों के महान संघर्षकर्ता के रूप में याद किया जाता है । उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए संघर्ष किया ।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ यानी डूसू चुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है, जिसमें 4 पदों पर 20 उम्मीदवार मैदान में हैं और 700 ईवीएम सुरक्षित रखी गई हैं।
  • हैदराबाद लिबरेशन डे कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की । वहीं कहा कि सरदार पटेल की राजनीतिक कुशलता और रणनीति से रियासतों का भारत में विलय हुआ, जो इतिहास का निर्णायक और गौरवपूर्ण अध्याय है।
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान’ का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया, इस अवसर पर मंत्री जयकुमार गोरे, संजय शिरसाट, विधायक अनुराधा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रांची सदर अस्पताल में "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया । इस मौके पर उन्होंने अभियान को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया और सभी को शुभकामनाएं दी ।
  • बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने 16 लाख से ज्यादा श्रमिकों को राहत दी है और वस्त्र सहायता योजना के तहत 5000-5000 रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए।
  • उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। वहीं उपस्थित लोगों को इस पहल से जुड़ने का आह्वान भी किया।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?