Dark Mode
  • day 00 month 0000
उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को कैसे मिले ज्यादा वोट? क्या था क्रॉस वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को कैसे मिले ज्यादा वोट? क्या था क्रॉस वोटिंग

देश के उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में सी पी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) विजयी घोषित हुए। सी पी राधाकृष्णन ने 150 वोटों की मार्जिन से सुदर्शन रेड्डी को शिकस्त देकर उपराष्ट्रपति की सीट अपने नाम की। खास बात यह रही कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए सदस्यों की संख्या से ज्यादा वोट राधाकृष्णन को मिले हैं।

 

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए एनडीए उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक को उसकी ताकत 315 की तुलना में 15 वोट कम यानी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। जबकि 15 वोट निरस्त हो गए। इसका मतलब यह है कि जहां विपक्ष के कई सांसदों ने एनडीए के पक्ष में वोट डाला वहीं एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों के सांसदों के वोट निरस्त हुए।


उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं, जिनकी संख्या 788 है। इनमें से वर्तमान में 7 सीटें रिक्त हैं, यानी 781 सांसदों को वोट डालना था, जिसमें मंगलवार को 767 सांसदों ने वोट डाला और 14 सांसदों ने अपना वोट नहीं डाला। इस तरह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 752 वोट वैध तो 15 वोट निरस्त पाए गए। 752 वोटों में से सीपी राधाकृष्णन को 452 और 'इंडिया' ब्लॉक के बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

 

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के मतदान के लिए एनडीए के सांसदों की संख्या 427 थी और विपक्षी सांसदों की संख्या 354 थी। विपक्षी सांसदों में 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल पार्टियों के 315 और 39 ऐसे दलों के सांसद थे जो एनडीए और 'इंडिया' ब्लॉक किसी का हिस्सा नहीं थे।

 

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने एनडीए के पक्ष में वोट डाला। इस तरह एनडीए की संख्या बढ़कर 438 हो गई और न्यूट्रल की संख्या घटकर 28 रह गई। इन 28 में से बीजेडी के सात, बीआरएस के चार, अकाली दल के एक और दो निर्दलीय सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल ने चुनाव से दूर रहने का फैसला लिया। यानी 14 वोट एब्सेंट रहे। इस तरह न्यूट्र्ल की संख्या घटकर 14 रह गई।


'इंडिया' ब्लॉक के किन सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, जिस तरह से एनडीए के 10 सांसदों के वोट निरस्त हुए हैं, उससे साफ है कि विपक्ष के 10 सांसदों ने एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है। अगर पूरे वोट को जोड़े तो 100 प्रतिशत वोट पड़े।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nrendra Modi) ने सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने पर ट्वीट कर कहा कि उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?