
पंजाब के होशियारपुर में भीषण हादसा: LPG टैंकर में ब्लास्ट ,आग से कई घर-दुकानें राख
-
Anjali
- August 23, 2025
पंजाब होशियारपुर हादसा शुक्रवार देर रात उस समय हुआ जब होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर अचानक होशियारपुर LPG टैंकर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि आसपास अफरातफरी मच गई। इस हादसे में करीब दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद होशियारपुर में आग तेजी से फैल गई और इस दौरान करीब 15 दुकानें और 4 से 5 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस दर्दनाक LPG टैंकर धमाका पंजाब से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पंजाब होशियारपुर हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। धमाके के तुरंत बाद पूरा इलाका धुएं से भर गया और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। प्रशासन का कहना है कि होशियारपुर LPG टैंकर ब्लास्ट के बाद मंडियाला अड्डा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते होशियारपुर घर-दुकानें जलीं और स्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
जैसे ही खबर फैली, जिला उपायुक्त आशिका जैन (District Deputy Commissioner Ashika Jain) और एसएसपी संदीप कुमार मलिक (SSP Sandeep Kumar Malik) तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकर एक कार से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गया। इस पंजाब होशियारपुर हादसा के बाद फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बावजूद इसके, होशियारपुर में आग इतनी भीषण थी कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
सिविल सर्जन पवन कुमार (Civil Surgeon Pawan Kumar) ने जानकारी दी कि दो शव होशियारपुर सिविल अस्पताल में लाए गए, जबकि 18 से 20 घायल भर्ती हैं। इनमें से 5 से 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें दूसरे बड़े अस्पताल में भेजा गया है। अस्पताल में माहौल बेहद तनावपूर्ण है और लोग अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं। इस होशियारपुर LPG टैंकर ब्लास्ट के कारण कई जिंदगियां संकट में पड़ गई हैं।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार के मंत्री रवजोत सिंह (Punjab government minister Ravjot Singh) भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और LPG टैंकर धमाका पंजाब में स्थिति बयान से परे है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग लापता हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक टैंकर ने कार और ट्रक को टक्कर मार दी, जिसके बाद गैस लीक होने से जोरदार धमाका हुआ और होशियारपुर में आग फैल गई।
फिलहाल प्रशासन ने कहा है कि इस पंजाब होशियारपुर हादसा में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस और दमकल की गाड़ियां लगातार कोशिश कर रही हैं ताकि होशियारपुर घर-दुकानें जलीं इलाके में हालात काबू में लाए जा सकें। इस बड़े होशियारपुर LPG टैंकर ब्लास्ट ने पूरे पंजाब को हिला दिया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2116)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (346)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (872)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (646)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (495)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (227)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (189)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (379)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (54)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (6)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..