Dark Mode
  • day 00 month 0000
लड़की का अनोखा शौक: मच्छरों का रिकॉर्ड रखना बन गया वायरल!

लड़की का अनोखा शौक: मच्छरों का रिकॉर्ड रखना बन गया वायरल!

मच्छरों का 'डेथ नोट': लड़की की अनोखी हॉबी ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका!

 

सोशल मीडिया एक बार फिर एक अनोखे शौक को लेकर चर्चा में है। इस बार वजह बनी है एक लड़की, जो मच्छरों को मारने के बाद न सिर्फ उनका रिकॉर्ड रखती है, बल्कि उन्हें नाम भी देती है! ये अनोखा और मज़ेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी हो रहे हैं।

 

वीडियो को कंटेंट क्रिएटर आकांक्षा रावत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनकी बहन की यह अजीब लेकिन दिलचस्प हॉबी दिखाई गई है। वायरल वीडियो में आकांक्षा कहती हैं, "ये है मेरी बहन… और आप यकीन नहीं करेंगे, इसका शौक क्या है। ये हर मरे हुए मच्छर का रिकॉर्ड रखती है और नाम भी देती है।"

 

वीडियो में एक डायरी दिखाई जाती है, जिसमें मरे हुए मच्छरों के नाम, मौत का समय और लोकेशन दर्ज हैं। उदाहरण के लिए, एक मच्छर को 'रमेश' नाम दिया गया है, जिसे किचन में मारा गया था। इसी तरह कई मच्छरों का डेटा उस 'मच्छर डायरी' में मौजूद है।

 

इस अतरंगी शौक को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है," तो किसी ने इसे बताया "नेक्स्ट लेवल हॉबी!" वहीं कई लोगों ने मज़ाक में इसे "मच्छरों का डेथ नोट्स" तक कह दिया।

 

यह वायरल वीडियो अब तक 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज़्यादा लाइक्स बटोर चुका है। लोगों ने इस क्रिएटिविटी की तारीफ भी की है, और कुछ तो खुद भी मच्छरों का रिकॉर्ड रखने की बात कह रहे हैं।

 

मच्छरों के रिकॉर्ड का यह वायरल वीडियो न सिर्फ हंसी का तड़का है, बल्कि यह भी दिखाता है कि इंसानों के शौक कितने अनोखे हो सकते हैं — और सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बस ज़रा सी 'क्रिएटिव पागलपन' ही काफी है!

 

For more articles visit The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?