
हाईवे पर आग का तांडव, केमिकल टैंकर पलटा, ड्राइवर की जलकर मौत
-
Manjushree
- June 26, 2025
जयपुर-अजमेर हाईवे पर आज सुबह 8.30 एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया। जयपुर-अजमेर हाइवे NH-48 पर मोखमपुरा के पास मेथेनॉल से लदा टैंकर पलटते ही आग का गुब्बार बन गया। भीषण हादसे में ड्राइवर राजेन्द्र टैंकर के साथ जिंदा झुलस गया और किसी को उसे बचाने तक का मौका नहीं मिला।
सुबह एक जोरदार धमाके के साथ चारों तरफ काले धुएं का गुबार फैल गया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर के आग के चपेट में आने पर ड्राइवर को भाग निकल कर अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला। पूरी सड़क आग की लपटों में घिर गया। टैंकर में भरा मेथेनॉल बेहद ज्वलनशील था, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। चिंगारियों ने इतना तेज रूप धारण किया कि लोग समझ नहीं पाए क्या हुआ और फिर जो हुआ, वो किसी खौफनाक दृश्य से कम नहीं था।
ड्राइवर का शव पूरी तरह से जल कर राख हो गया। मौके पर लोग हादसा देखकर घबराये और चिलाने लगें। जो भी वहां था वो भी अपनी जान बचाकर भागा।कोई स्कूटी फेंककर दौड़ा, कोई कार से बच्चों को लेकर खुले में भागा। वह दर्दनाक हादसा के बाद भगदड़ मच गई।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर दमकल की कई गाड़ियां और मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग को बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने पुष्टि की कि मृतक ड्राइवर की पहचान राजेन्द्र के रूप में हुई है। उसका शव टैंक में फंसा रहा और आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गया।इस दर्दनाक हादसे ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी चरमरा दिया। हाईवे पर करीब दो घंटे तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने एक ओर से ट्रैफिक डायवर्ट कर आवागमन चालू करवाया।
हेड कांस्टेबल ने जयपुर-अजमेर हाईवे हादसे पर बताया कि टैंकर के केमिकल मेथेनॉल भरा हुआ जो अन्तंत ज्वलनशील था। दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक टैंकर की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ना हादसा का कारण बताया जा रहा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2285)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (712)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (533)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (262)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (248)
- टेक्नोलॉजी (204)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (41)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..