Dark Mode
  • day 00 month 0000
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में सोमवार की रात यानी 28 जुलाई की रात तेज भूकंप के झटकें (Earthquake Tremors) महसूस किए गए। जिसके चलते एक बार फिर सभी को चौंका दिया । वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में महसूस किए गए इस भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) इतने तेज रहे कि स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। खबरों के अनुसार राहत की बात यह है कि - अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

वहीं NCS की रिपोर्ट के अनुसार- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में भूकंप (Earthquake) समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का यह क्षेत्र पहले से ही भूकंपीय दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है। इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप (Earthquake) आते रहते हैं, जिससे सुनामी का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में इस बार फिर से तेज भूकंप के झटकों (Earthquake Tremors) ने वहां की भौगोलिक स्थिति और साथ ही आपदा प्रबंधन को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है।

 

बताया जाता है कि भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) आमतौर पर अचानक आते हैं और इनकी तीव्रता जितनी अधिक होती है, उतना ही नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में इस बार का भूकंप (Earthquake) मध्यम से उच्च श्रेणी का माना जा रहा है। 6.2 तीव्रता का भूकंप किसी भी संरचना को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। विशेष रूप से यदि उसका केंद्र कम गहराई में हो, जैसा कि इस मामले में हुआ।


बता दें कि पहले भी देश के कई हिस्सों, विशेषकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में भी हाल ही में भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए थे। वहीं करीब दो सप्ताह पहले लगातार दो दिनों तक वहां भी भूकंप (Earthquake) आया था, जिससे विशेषज्ञों और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की सतर्कता और भी बढ़ गई है।  बता दें कि जानकारों का कहना है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के नीचे प्लेटों की टकराहट के कारण वहां भूकंप (Earthquake) की संभावना हमेशा बनी रहती है। इसीलिए वहां लगातार भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। भूकंप के झटकों (Earthquake Tremors) से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को आपदा प्रबंधन की पूरी जानकारी होना आवश्यक है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves


Frequently Asked Questions

Q1. अंडमान और निकोबार में भूकंप कब आया?
Ans. सोमवार की देर रात आया

Q2. भूकंप की तीव्रता कितनी थी?
Ans. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई।

Q3. क्या भूकंप से किसी तरह का नुकसान हुआ है?
Ans. किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली ।

Q4. भूकंप का केंद्र (epicenter) कहाँ था?
Ans. बंगाल की खाड़ी

Q5. क्या पर्यटकों को किसी विशेष सावधानी की सलाह दी गई है?
Ans. आपदा प्रबंधन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?