
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
-
Renuka
- July 29, 2025
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में सोमवार की रात यानी 28 जुलाई की रात तेज भूकंप के झटकें (Earthquake Tremors) महसूस किए गए। जिसके चलते एक बार फिर सभी को चौंका दिया । वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में महसूस किए गए इस भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) इतने तेज रहे कि स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। खबरों के अनुसार राहत की बात यह है कि - अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
वहीं NCS की रिपोर्ट के अनुसार- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में भूकंप (Earthquake) समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का यह क्षेत्र पहले से ही भूकंपीय दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है। इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप (Earthquake) आते रहते हैं, जिससे सुनामी का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में इस बार फिर से तेज भूकंप के झटकों (Earthquake Tremors) ने वहां की भौगोलिक स्थिति और साथ ही आपदा प्रबंधन को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है।
EQ of M: 6.3, On: 29/07/2025 00:11:50 IST, Lat: 6.82 N, Long: 93.37 E, Depth: 10 Km, Location: Bay of Bengal.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 28, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/QZdzAeIift
बताया जाता है कि भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) आमतौर पर अचानक आते हैं और इनकी तीव्रता जितनी अधिक होती है, उतना ही नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में इस बार का भूकंप (Earthquake) मध्यम से उच्च श्रेणी का माना जा रहा है। 6.2 तीव्रता का भूकंप किसी भी संरचना को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। विशेष रूप से यदि उसका केंद्र कम गहराई में हो, जैसा कि इस मामले में हुआ।
बता दें कि पहले भी देश के कई हिस्सों, विशेषकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में भी हाल ही में भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए थे। वहीं करीब दो सप्ताह पहले लगातार दो दिनों तक वहां भी भूकंप (Earthquake) आया था, जिससे विशेषज्ञों और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की सतर्कता और भी बढ़ गई है। बता दें कि जानकारों का कहना है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के नीचे प्लेटों की टकराहट के कारण वहां भूकंप (Earthquake) की संभावना हमेशा बनी रहती है। इसीलिए वहां लगातार भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। भूकंप के झटकों (Earthquake Tremors) से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को आपदा प्रबंधन की पूरी जानकारी होना आवश्यक है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. अंडमान और निकोबार में भूकंप कब आया?
Ans. सोमवार की देर रात आया
Q2. भूकंप की तीव्रता कितनी थी?
Ans. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई।
Q3. क्या भूकंप से किसी तरह का नुकसान हुआ है?
Ans. किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली ।
Q4. भूकंप का केंद्र (epicenter) कहाँ था?
Ans. बंगाल की खाड़ी
Q5. क्या पर्यटकों को किसी विशेष सावधानी की सलाह दी गई है?
Ans. आपदा प्रबंधन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1820)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (294)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (758)
- खेल (357)
- धर्म - कर्म (553)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (438)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (202)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (144)
- बिहार (138)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (334)
- वीडियो (1036)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..