
धीरेंद्र शास्त्री बनाने जा रहे हैं पहला हिन्दू गांव
-
Manjushree
- April 4, 2025
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है।
Bageshwar dham : मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को हिंदू गांव का भूमिपूजन किया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पास हिंदू गांव बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसमें 1000 परिवारों को बसाया जाएगा। भारत में बागेश्वर धाम में देश का पहला हिंदू गांव दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस ग्राम की नींव रखी।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होगा। पहले हिंदू घर बनेगा, फिर हिंदू गांव, हिंदू जिला, फिर हिंदू राज्य बनेगा। उसके बाद ही हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा होगा। बागेश्वर धाम में 1000 परिवारों को बसाकर यह गांव तैयार कराया जा रहा है। करीब 50 लोग पहले ही हिंदू गांव में घर बनाने के लिए आगे आ चुके हैं। हिंदू गांव का विकास करने के लिए बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिंदू धर्म और सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी।
ये भी पढ़े- किसानों की मेहनत का कमाल: भारत में गेहूं उत्पादन ने रचा इतिहास
हिंदू राष्ट्र बनाने का काम शुरू
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा। अभियान इसी महीने से शुरू होगा। इस काम के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो गई हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंबे समय से हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को लेकर चर्चे में बने रहते हैं। पिछले महीने बिहार के गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि यह देश भगवान राम का और कृष्ण का है। जब तक हमारे शरीर में प्राण रहेंगे, तब तक हम हिंदुओं के लिए जिएंगे और हिंदुओं के लिए ही मरेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने मेरठ में भी कहा था कि मेरठ वालों, तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दिलाऊंगा।

गैर-हिंदुओं का आना वर्जित होगा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस जमीन में भवन का निर्माण कराया जाएगा, यहां रहने वालों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। खास बात यह है कि इस गांव में गैर-समुदाय का प्रवेश वर्जित होगा। लेकिन, यदि सनातन पर आस्था है तो आ सकते हैं। यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे। पहले ही दिन दो लोगों ने भवन लेने के लिए स्वीकृति देते हुए कागजी कार्रवाई पूरी करवाई।
इस तरह बागेश्वर धाम में 1000 परिवारों वाला हिंदू गांव बनेगा। भूमि धाम की समिति आवंटित करेगी और खास बात यह है कि यहां के मकानों की खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित रहेगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति लालच में आकर अपना मकान न बेच सके।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मानना है कि यह पहल एक बड़ी हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक क्रांति की शुरुआत होगी और हिंदू संस्कृति की धार्मिक पहचान को मजबूत करेगी।
लेकिन सवाल ये उठता है कि धीरेन्द्र शास्त्री की ये पहल भारत देश को बाँट तो नहीं रहा, हमारा देश धर्मनिपेक्ष है। यहाँ हर धर्म के लोग रहते हैं दूसरे धर्म के लोग भी अपना गांव बसाने की बात करने लगे तो ? इस पर भी राजनीतिक मुद्दे जरुर उठ सकते हैं।
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (845)
- अपराध (83)
- मनोरंजन (246)
- शहर और राज्य (306)
- दुनिया (375)
- खेल (238)
- धर्म - कर्म (412)
- व्यवसाय (139)
- राजनीति (481)
- हेल्थ (146)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (263)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (33)
- उत्तर प्रदेश (146)
- दिल्ली (176)
- महाराष्ट्र (98)
- बिहार (57)
- टेक्नोलॉजी (139)
- न्यूज़ (70)
- मौसम (67)
- शिक्षा (89)
- नुस्खे (58)
- राशिफल (223)
- वीडियो (747)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (23)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..