
पढ़िए आज 10 अप्रैल 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें
-
Renuka
- April 10, 2025
जानिए राजस्थान की 11 बड़ी खबरें
- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रायसिंहनगर का ऐतिहासिक दौरा किया, जिसमें उन्होंने बिश्नोई मंदिर और गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ का दौरा किया और स्थानीय जनता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत भाजपा नेताओं और स्थानीय जनता ने किया।
- प्रदेश में हीटवेव का असर लगातार बढ़ रहा है। वहीं भीषण गर्मी से आमजन का हाल- बेहाल हो गया है। बीकानेर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया। वहीं जिला प्रशासन की ओर से शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया गया। ताकि आमजन को गर्मी से आराम मिल सके।
कोटा पुलिस को 09 अप्रैल 2025 के हत्या के मामले में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि- हत्या के मामले में फरार आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते अपनी जेठानी की हत्या की थी। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश में तकनीकी सहायता और जांच के माध्यम से उसे गिरफ्तार किया। - यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा दो दिवसीय श्रीमाधोपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी, साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण भी किया । मंत्री ने कहा कि यह भवन केवल ईंट और पत्थर से नहीं बना, बल्कि यह हमारी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत समेत कई लोग उपस्थित रहे।
- पूर्व सांसद व तिजारा के विधायक बाबा बालकनाथ बुधवार को बीकानेर । जहां उन्होंने बीजेपी के संगठन को मजबूत करने और आम कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने को लेकर बैठक की, वहीं बाबा ने पार्टी की रीति-नीति के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने वक्फ बिल के फायदे बताते हुए कहा कि- इससे मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा, और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा भाजपा के कार्यों में खामियां निकालते हैं।
- टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डॉ विजयपाल यादव ने गीता पर चर्चा की और बेटियों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में 100 गीता का वितरण किया गया, जिसमें प्रत्येक दिन एक श्लोक प्रार्थना में बोला जाएगा। प्रधानाचार्या नीलम यादव और भामाशाह हरिओम गुप्ता समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
- खैरथल-तिजारा में पुलिस थाना चौपानकी ने मादक पदार्थ चिट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 ग्राम चिट्टा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी चौपानकी के नेतृत्व में विशेष टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके पास अवैध मादक पदार्थ मिला। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
- बारां के 35वें जिला स्थापना दिवस पर खेल संकुल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता, वरिष्ठजनों के लिए साफा बंधन, कविता पाठ और बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन किया गया। वहीं शाम को स्काई लैम्प और आतिशबाजी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- डीग जिले के नगर कस्बे में पत्रकार लवेश मित्तल पर हुए जानलेवा हमले को लेकर जिला पत्रकार संघ लामबंद हो गया। संघ ने वरिष्ठ पत्रकार की अध्यक्षता में बैठक कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। वहीं प्रशासन ने जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर बीकानेर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मियों में बढ़ती खपत को देखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि- सीएम भजनलाल शर्मा सूरतगढ़ थर्मल प्लांट का दौरा कर बिजली उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों की समीक्षा कर चुके हैं। वक्फ बिल पर उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम विरोधी नहीं, बल्कि छोटे मुस्लिम वर्ग के हित में है।
- बीकानेर आईजी ओम प्रकाश पासवान के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 किलो डोडा पोस्त बरामद कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में 465 RD चौकी के आगे नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस ने NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (857)
- अपराध (85)
- मनोरंजन (247)
- शहर और राज्य (308)
- दुनिया (378)
- खेल (243)
- धर्म - कर्म (416)
- व्यवसाय (139)
- राजनीति (484)
- हेल्थ (146)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (267)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (33)
- उत्तर प्रदेश (148)
- दिल्ली (176)
- महाराष्ट्र (98)
- बिहार (58)
- टेक्नोलॉजी (140)
- न्यूज़ (70)
- मौसम (67)
- शिक्षा (89)
- नुस्खे (58)
- राशिफल (226)
- वीडियो (758)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (2)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%