Dark Mode
  • day 00 month 0000
CSk vs PBKS: CSK बाहर, पंजाब की धमाकेदार जीत!

CSk vs PBKS: CSK बाहर, पंजाब की धमाकेदार जीत!

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में कल जबरदस्त एक्शन देखने को मिला! पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 4 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया (CSK vs PBKS)। इस हार के साथ ही CSK का प्लेऑफ (Playoff) में पहुंचने का सपना टूट गया। मैच की शुरुआत में पंजाब (Punjab) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई की शुरुआत खराब रही। शेख रसीद (Sheikh Rashid) और आयुष म्हात्रे (Aayush Mahatre) जल्दी आउट हो गए। जडेजा (Jadeja) भी कुछ खास नहीं कर सके। (CSK vs PBKS) लेकिन सैम करन (Sam Curran) और डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने पारी को संभाला। करन ने तूफानी अंदाज़ में 88 रन ठोके। धोनी ने भी एक छक्का लगाया, लेकिन चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी। इसी ओवर में चहल ने कुल 4 विकेट झटके और CSK की टीम 190 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत शानदार रही। प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) और प्रभसिमरन (Prabhsimran) ने तेज रन जोड़े। (CSK vs PBKS) प्रभसिमरन ने 54 रनों की पारी खेली, लेकिन असली हीरो बने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer)। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 72 रन कूट दिए। उनकी पारी ने मैच का रुख पलट दिया। भले ही 19वें ओवर में अय्यर आउट हो गए, लेकिन तब तक खेल पंजाब की मुट्ठी में आ चुका था। आखिरी ओवर तक चले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पंजाब ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, चेन्नई की हार ने उसके फैंस को बड़ा झटका दिया क्योंकि अब धोनी की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है। क्या ये धोनी का आखिरी सीज़न है? अब सबकी निगाहें इसी सवाल पर टिकी हैं! (CSK vs PBKS)

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?