
CM भजनलाल शर्मा की अधिकारियों के साथ बैठक, पढ़िए राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Renuka
- April 23, 2025
राजस्थान की राजनीति और प्रशासनिक फैसलों के समाचार
- मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने, समयबद्ध लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने और सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में अधिकारियों को विभागीय कार्यों में सुधार के लिए प्रेरित किया गया।
- जयपुर सिविल लाइन स्थित राजकीय आवास 18 पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जनसुनवाई की और देवतुल्य जनता से आत्मीय भेंट की। उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श का हिस्सा रही।
- प्रदेश में लू और तापघात की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल का बीकानेर प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय मित्तल ने औचक निरीक्षण कर सफाई, ऑक्सीजन प्लांट व लैब समेत सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और उन्हें सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।
- उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, कई दिनों से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी पर हत्या, लूट, फिरौती और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर आरोप हैं ।
- भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई ने होटल में शराब पार्टी, बिल भुगतान न करने और मारपीट के आरोपों के चलते पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। निलंबित कर्मियों में दो ASI, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन भिवाड़ी रहेगा और नियमानुसार आधा वेतन देय होगा।
- खैरथल में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा 17 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक करण सिंह गुर्जर के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने वेतन विसंगति, नियमितीकरण, आरजीएचएस, स्थानांतरण नीति सहित अन्य मुद्दों पर अपनी मांगें रखीं। इस अवसर पर कई प्रमुख कर्मचारी नेता भी मौजूद रहे।
- बारां के लंका कॉलोनी स्थित शराब ठेकेदार के कार्यालय में 3 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने मात्र 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया । वहीं एक आरोपी से 2,63,120 रुपये बरामद किए गए। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है।
- खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने किशनगढ़ बास जेल व नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बंदियों की सुविधाओं, सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था और हीट स्ट्रोक से बचाव के इंतज़ामों की जांच की। नगर पालिका में सफाई, जल आपूर्ति और सड़क मरम्मत कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जनसुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
- श्री गंगानगर अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल, संभागीय अध्यक्ष और सफाई निरीक्षक ने नगर परिषद के नवनियुक्त आयुक्त दीपक चंदन से मुलाकात की और उन्हें कार्यभार ग्रहण करने पर सम्मानित किया। इस दौरान अनिल धारीवाल ने सफाई कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति पर आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
- कोटा में आयोजित अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से और अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में हुआ। खड़से ने 2036 ओलंपिक में भारत के कुश्ती क्षेत्र में सर्वाधिक खिलाड़ियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा, जबकि राजस्थान सरकार के खेल मंत्री राठौर ने टार्गेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत राज्य के खिलाड़ियों को सुविधाएं देने की घोषणा की।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (931)
- अपराध (101)
- मनोरंजन (252)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (402)
- खेल (269)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (290)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (61)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (72)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (237)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%