Dark Mode
  • day 00 month 0000
ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन ने शुरू किया सबसे बड़ा बांध, क्या भारत के लिए खतरे की घंटी?

ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन ने शुरू किया सबसे बड़ा बांध, क्या भारत के लिए खतरे की घंटी?

चीन ने दिसंबर 2024 में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने का ऐलान किया था। चीन सरकार ने इस बांध का निर्माण शुरू भी कर दिया है। चीन ने इस बांध का निर्माण कार्य 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। बताया जा रहा है कि चीन का सबसे बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है, जो पिछले बड़े प्रोजेक्ट थ्री गॉर्जेस डैम से कई गुना बड़ा है।

 
ब्रह्मपुत्र नदी पर सुपर-बांध निर्माण पर चीन का दावा है कि वह इस बांध का निर्माण इसलिए कर रहा है ताकि 2060 तक वह ऊर्जा पैदा करने के मामले में जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम कर सके और कार्बन न्यूट्रल देश का लक्ष्य हासिल कर सके। इसलिए वह तिब्बत में एक हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के जरिए ऊर्जा पैदावार को बढ़ावा देना चाहता है। चीन ने 2015 में तिब्बत में सबसे बड़े 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के जम हाइड्रो पावर स्टेशन को पहले ही चालू कर दिया है।

 
चीन का ब्रह्मपुत्र डैम भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है। चीन ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के करीब तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर करीब 167.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से बांध का निर्माण शुरू कर दिया है। अब चीन के सुपर-बांध निर्माण शुरू होने के बाद एक्सपर्ट इसे भारत के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं। इतना ही नहीं इस बांध का असर बांग्लादेश पर भी पड़ेगा। चीन के सुपर-बांध निर्माण फैसले के बाद भारत सरकार कूटनीतिक रूप से भी सक्रिय हो गई है।

 
भारत को चीन सुपर-बांध निर्माण को लेकर चिंता है कि बांध के साइज और स्केल की वजह से चीन को जल प्रवाह को नियंत्रित करने का अधिकार मिल जायेगा। इससे बीजिंग को भारी मात्रा में पानी छोड़ने में भी मदद मिलेगी, जिससे युद्ध के समय सीमावर्ती क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है।

 

चीन सरकार के ब्रह्मपुत्र नदी पर सुपर-बांध निर्माण का निर्माण शुरू होने पर इसी महीने की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में इस प्रोजेक्ट को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने चीन की इस परियोजना 'वॉटर बम' करार दिया था। यानी कि एक ऐसा बम, जिसके जरिए चीन कभी भी भारत के पूर्वोत्तर में स्थित राज्यों पर पानी छोड़कर उन्हें डुबा सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?