
सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी कर क्या बीजेपी नेता निशिकांत दुबे की बढ़ सकती हैऔर मुश्किले?
-
Manjushree
- April 21, 2025
अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग
भाजपा सांसद और नेता निशिकांत दुबे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेकर दिए बयान पर पहले ही विपक्षी पार्टियों में राजनीतिक बयानबाज़ी मची है और आगे भी अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट और देश के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना पर तीखा हमला बोला था और भारत में धार्मिक युद्ध के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था। अब सुप्रीम कोर्ट के वकील ने भी निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी को एक पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेकर दिए बयान पर हंगामा मचाने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को चुनाव आयुक्त अध्यक्ष एसवाई कुरैशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनाव आयुक्त नहीं बल्कि एक ‘मुस्लिम आयुक्त’ थे। एसवाई कुरैशी ने भी केंद्र सरकार को वक्फ संशोधन बिल की आलोचना करते हुए इसे मुस्लिमों की जमीन हड़पने की सरकार की भयावह योजना बताया था।
अब सुप्रीम कोर्ट के वकील शिवकुमार त्रिपाठी ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए तमिलनाडु सरकार बनाम राज्यपाल मामले और वक्फ बोर्ड के मामले को लेकर मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना,न्यायमूर्ति संजय कुमार पर अपमानजनक टिप्पणी कर अदालत की गरिमा का उल्लंघन किया है। शिवकुमार ने सुप्रीम कोर्ट से निशिकांत दुबे के खिलाफ अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी को चिट्ठी लिखकर अदालत की आपराधिक अवमानना को धूमिल करने पर कड़ी कार्रवाई करने की अनुरोध किया है। साथ ही वकील अनस तनवीर ने भी अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखकर निशिकांत दुबे की कोर्ट की अवमानना के प्रति अपमानजनक टिप्पणी पर निशिकांत पर कानूनी कार्रवाई के लिए गुजारिश की है।
फिलहाल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की न्यायपालिका पर टिप्पणी पर पार्टी का कोई लेना-देना नहीं होने की बात कही और कहा कि ये उनके व्यक्तिगत बयान हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (913)
- अपराध (96)
- मनोरंजन (251)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (397)
- खेल (264)
- धर्म - कर्म (431)
- व्यवसाय (142)
- राजनीति (506)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (284)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (187)
- महाराष्ट्र (101)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (234)
- वीडियो (791)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (25)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..