Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बिहार (Bihar) में चल रहे 'वोटर अधिकार यात्रा' की रैली दरभंगा में हुई। जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसको लेकर पटना (Patna) में शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।


दरअसल, दरभंगा (Darbhanga) में बीजेपी के कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द के चलते आक्रोशित थे। इसी को लेकर वे कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन में उनके के हाथों में तख्तियां थीं जिस पर "मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार", "मां का अपमान कांग्रेस की पहचान" नारे लिखे हुए थे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए दरभंगा में कांग्रेस और RJD के मंच से अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले आरोपी को बिहार पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उसकी पहचान दरभंगा के रहने वाले रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ बक्सर के सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। दरभंगा के एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की।

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा-बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। 

 

बता दें कि दरभंगा के रहने वाले रिजवी ने कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस दौरान राहुल या तेजस्वी स्टेज पर मौजूद नहीं थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर तीखे हमले किए। जिसके बाद मोदी समर्थकों ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध करने के लिए तख्तियों पर "मां का अपमान, कांग्रेस की पहचान", "मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार" जैसे नारे लिखे।

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ता ने जमकर विरोध किया और कांग्रेस कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुस गए और लाठियां बरसाईं। कार्यालय में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ईंट पत्थर भी चलाए। लाठीबाजी के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। हालांकि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता की लड़ाईमें दोनों पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चोट लगी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?