Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव 2025 : बंपर वोटिंग से सियासी संग्राम, पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने किए जीत के दावें

बिहार चुनाव 2025 : बंपर वोटिंग से सियासी संग्राम, पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने किए जीत के दावें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण में बिहार में बंपर वोटिंग ने सभी राजनीतिक दलों को उत्साहित कर दिया है। राज्य की 121 सीटों पर 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले कई वर्षों की तुलना में रिकॉर्ड स्तर पर है । इस ऐतिहासिक मतदान के बाद बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में हलचल तेज हो गई है। एनडीए, महागठबंधन (Mahagathbandhan), और जनसुराज नेता प्रशांत किशोर तीनों ही अपने-अपने पक्ष में जनादेश का दावा कर रहे हैं।

महागठबंधन को बदलाव की लहर का भरोसा

वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस बंपर वोटिंग को महागठबंधन (Mahagathbandhan) के पक्ष में बताया है। उन्होंने कहा कि- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। तेजस्वी ने दावा किया कि 14 नवंबर को बिहार सरकार के गठन का दिन एक त्यौहार की तरह मनाया जाएगा । तेजस्वी ने यह भी कहा कि हर हृदय से एक ही आवाज उठ रही है नई युवा सरकार चाहिए । बिहार चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) को पूर्ण बहुमत मिलने का भरोसा जताया गया है।

जनसुराज का दावा, बदलाव तय

बता दें कि जनसुराज नेता प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को इतिहास रचा जाएगा। किशोर का मानना है कि बिहार में बंपर वोटिंग इस बार सरकार बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि बदलाव के लिए हुई है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों और युवाओं को इस चुनाव का एक्स फैक्टर बताया। जनसुराज नेता प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उनकी पार्टी बिहार सरकार बनाने जा रही है। उनका यह बयान बिहार की राजनीति में एक नए विकल्प की संभावना को दर्शाता है।

एनडीए का 100 सीटें जीतेंगे का दावा


इसी के साथ एनडीए (NDA) की ओर से बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण में एनडीए को 100 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि- बिहार में बंपर वोटिंग का सीधा फायदा एनडीए को मिलेगा । सम्राट चौधरी ने यह भी दावा किया कि इस बार लालू यादव का परिवार से कोई विधायक नहीं बन पाएगा। उनका यह बयान बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में तीखी प्रतिक्रिया का कारण बना है।

दूसरे चरण की तैयारी तेज


अब बिहार चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) के दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जिसमें 122 सीटों पर मतदान होगा। सभी दलों की नजर इस चरण पर टिकी है। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के इस चरण में भी बिहार में बंपर वोटिंग की उम्मीद की जा रही है। तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, और जनसुराज (Jan Suraj) नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) तीनों ही इस चरण को निर्णायक मान रहे हैं।


बिहार चुनाव 2025 में कौन मारेगा बाजी ?

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में इस बार जिस तरह से बिहार में बंपर वोटिंग हुई है, उससे साफ है कि जनता ने इस बार गंभीरता से मतदान किया है। बिहार सरकार किसकी बनेगी, यह तो 14 नवंबर को तय होगा, लेकिन बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही है। बिहार चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) में महागठबंधन, एनडीए, और जनसुराज नेता प्रशांत किशोर के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के दावों के बीच लालू यादव का परिवार (Lalu Yadav family) की राजनीतिक स्थिति भी चर्चा में बनी हुई है। राष्ट्रीय जनता दल इस बार सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?