
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव: 5 खिलाड़ी बाहर, नए चेहरे शामिल
-
Chhavi
- October 5, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025: टीम इंडिया बदलाव और रोहित शर्मा की वापसी
ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025 के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है, जो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं। रोहित शर्मा की वापसी और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरा पर मैदान पर लौटने से फैंस में उत्साह चरम पर है। इस दौरे में भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। वनडे टीम की कप्तानी अब रोहित शर्मा से हटकर शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया बदलाव के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश भी कर रही है। पांच अहम खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और ऋषभ पंत टीम में नहीं हैं। इसमें से हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोट से उबर रहे हैं और बाकी तीन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है। इनके स्थान पर यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। टीम इंडिया नए खिलाड़ी अब अपना फॉर्म और प्रदर्शन दिखाकर टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025 इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि नए और युवा खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा और टीम में संतुलन बनाए रखा जाएगा। रोहित शर्मा की वापसी और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरा पर मौजूद होने से युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन मिलेगा और टीम इंडिया बदलाव के बावजूद मजबूत दिखाई देगी।
टीम इंडिया नए खिलाड़ी और मुकाबलों का शेड्यूल
टीम इंडिया नए खिलाड़ी इस दौरे में खुद को साबित करने का मौका पाएंगे। यशस्वी जायसवाल ने अब तक केवल एक वनडे खेला है, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल का यह डेब्यू होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025 के तहत पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी, जिसमें पहला मैच कैनबरा में और आखिरी 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। टी20 टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान हैं। टीम इंडिया नए खिलाड़ी इस दौरे में प्रदर्शन करके अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं। रोहित शर्मा की वापसी और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरा पर मौजूद होने से टीम में अनुभव और नेतृत्व क्षमता बनी रहेगी। ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज और चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन यही टीम इंडिया बदलाव और नए खिलाड़ियों की परीक्षा का मौका भी होंगी। इस दौरे के दौरान टीम इंडिया नए खिलाड़ी और अनुभवी खिलाड़ी मिलकर अपनी रणनीति और संतुलन के साथ खेलेंगे। रोहित शर्मा की वापसी और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरा पर सक्रिय रहने से टीम इंडिया बदलाव के बावजूद आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी और नए खिलाड़ियों को भी सीखने और प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2284)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (708)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (532)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (261)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (245)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..