
Technology News : Apple कंपनी का बड़ा फैसला, इन देशों में लगी iPhone 14 समेत 3 मॉडल्स की बिक्री पर रोक
-
Renuka
- December 28, 2024
Apple IPhone 14 : ऐपल ने यूरोपीय संघ में आने वाले देशों में अपने 3 iPhone की बिक्री पर रोक लगा दी है। बता दें कंपनी ने यूरोप के अधिकतर देशों iPhone14, iPhone14 प्लस और iPhone SE 3rd जनरेशन को अपने ऑनलाइन य्टोर से हटा दिया है।
Apple ने आज अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE तीसरी पीढ़ी की बिक्री बंद कर दिया है। Apple का अधिकांश यूरोपीय संघ के देशों में स्टोर है। कारण यह है कि- 28 दिसंबर 12 से EU में एक नियम लागू हो जाएगा, जिसके कारण गैर-यूएसबी-सी पोर्ट से लैस फोन EU में नहीं बेचे जा सकेंगे। यह प्रतिबंध उन फोनों पर लागू होता है जो यूरोपीय संघ की ओर से इस निर्देश को लागू करने की तारीख के बाद मार्केट में उतारे गए थे। अन्य फोन जो Apple सेल या तो यूएसबी-सी पोर्ट से लेस है या फिर लॉन्च किए गए थे।
क्या है EU का नया नियम ?
बता दें कि EU ने 2022 में यह तय किया था कि- उसके सभी 27 देशों में बिकने वाले फोन और कुछ अन्य गैजेट में USB-C पोर्ट होना जरूरी है। हालांकि ऐपल ने इस फैसले को लेकर चुनौती दी थी। लेकिन बाद में वह पीछे हट गई। चूंकि आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस और आईफोन SE 3rd जनरेशन में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट नहीं है, इसलिए इनकी बिक्री रोकी जा रही है।
आज से ये नियम लागू
आपको बता दें कि EU में आगामी सामान्य चार्जर का नियम 28 दिसंबर से लागू हो रहा है। Apple ने इस दिन तक इन नियमों के अनुसार अपनी बिक्री को रोकने की तैयारी की थी। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने स्विट्जरलैंड में अपनी वेबसाइट पर iPhone 14, iPhone 14 Plus, और iPhone SE (2022) की बिक्री बंद कर दी है, जबकि इन मॉडलों की इन-स्टोर बिक्री डेडलाइन तक जारी रहेगी।
पिछले सप्ताह से स्टॉक हटाने में लगी है ऐपल
ऐपल पिछले सप्ताह से ही अपना पुराना स्टॉक हटाने में लगी हुई है। अभी तक उसने ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, स्वीडन और कई अन्य देशों में अपने स्टोर से इन प्रोडक्ट को हटा दिया है। बता दें कि स्विट्जरलैंड में भी इन तीनों आईफोन की बिक्री बंद कर दी गई है। इसी तरह नॉर्दन आयरलैंड में भी अब ये फोन नहीं खरीदे जा सकेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (749)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (365)
- व्यवसाय (122)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (610)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..