
Jaipur Accident Today : जयपुर में एक और बड़ा हादसा, बच्चों से भरी बस निर्माणाधीन पुलिया से टकराई
-
Renuka
- December 27, 2024
Road Accident : राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ हो गया। जब बच्चों से भरी एक बस निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई। बता दें कि यह घटना जयपुर की चौमूं नगर परिषद् के NH-52 पर भोजलावा कट के पास हुआ। जिसमें करीब 30 बच्चों के सवार होने की खबर सामने आई है।
NH-52 पर दर्दनाक हादसा
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई। इस दुर्घटना में करीब 30 बच्चों के सवार होने की खबर है, जिनमें से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। हादसे में बस का ड्राइवर और एक टीचर भी घायल हुए हैं। घटनास्थल पर तात्कालिक राहत कार्य जारी है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक- जब बस पुलिया से उतर रही थी, तब अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए, जिसके कारण बस नियंत्रण से बाहर होकर निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई। बस में लगभग 30-35 बच्चे सवार थे।
स्थानीय निवासियों में आक्रोश
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि- पिछले कुछ समय से चौमूं कस्बे में पुराने और खराब हो चुके बसों को स्कूलों में चलाने का सिलसिला जारी है, जिससे ऐसे हादसे हो सकते हैं। उनका कहना है कि न तो परिवहन विभाग इस पर ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है। इस घटना के बाद, गुस्साए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सरकार पर उठे रहे सवाल
स्थानीय निवासियों ने सरकार की लापरवाही पर कई सवाल उठाएं है। इसके साथ ही कहा कि- जब शिक्षा विभाग ने राज्य भर में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है, तो फिर स्कूलों को क्यों खोला जा रहा है? क्या प्रशासन को यह नज़र नहीं आ रहा? उनके मुताबिक- चौमूं कस्बे के करीब 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कूल अब भी संचालित हो रहे हैं, जबकि अवकाश की अवधि है। इसके बावजूद प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ था हादसा
हालिया हादसे में मृतकों की पहचान 36 वर्षीय विजेंद्र कुमार, 23 वर्षीय विजिता, और 35 वर्षीय वंशी लाल के रूप में की गई है। डीसीपी अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि अब तक कुल 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि एक शख्स की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उस व्यक्ति की पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग की जा रही है, क्योंकि दो अलग-अलग परिवारों ने शव का दावा किया है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2284)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (710)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (533)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (262)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (247)
- टेक्नोलॉजी (204)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (39)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..