
Aaj ka Rashifal, 25 November 2024 : सोमवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए विशेष है, पढ़ें अपना राशिफल
-
Anjali
- November 25, 2024
Aaj ka Rashifal, 25 November 2024 : सोमवार का दिन विशेष है. आज के दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मेष राशि वालों की कल टेंशन दूर हो सकती है, जानें अन्य राशियों का हाल यहां पढ़ें अपना आज का राशिफल-
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. यदि आपको किसी काम को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे, जिससे आपको खुशी होगी.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन साझेदारी में काम करने के लिए बेहतर रहने वाला है. आप अपने साथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. पारिवारिक जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है. परिवार का कोई सदस्य यदि नौकरी के लिए घर से दूर कार्यरत है, तो वह आपसे मिलने आ सकता है.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन लाभदायक रहने वाला है. आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपका कोई काम यदि पेंडिंग चल रहा था, तो वह भी पूरा हो सकता है. नौकरी में कार्यरत लोग अपने अधिकारियों से तारीफ सुनकर खुश होंगे. साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल दिन मिला-जुला रहने वाला है. आप कार्यक्षेत्र में किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. किसी यात्रा पर जाने की आप तैयारी आप कर सकते हैं. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. आप अपने घर की साज सज्जा व मरम्मत आदि की आप योजना बनाएंगे, लेकिन आपको अपने कामों को योजना बनाकर करना होगा.
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप परिवार के साथ खुशहाल समय बिताएंगे और जीवनसाथी के लिए नए कपड़े या अन्य सामान खरीद सकते हैं। हालांकि, आपको अपने बढ़ते खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। एक नई संपत्ति मिलने से आपके मन में खुशी का माहौल बनेगा। इसके अलावा, आपको किसी नए कार्य या प्रोजेक्ट के प्रति रुचि उत्पन्न हो सकती है, जो भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन आनंदमय रहने वाला है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है. परिवार में किसी सदस्यों को नई नौकरी मिलने से किसी सरप्राईज पार्टी का आयोजन हो सकता है.
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन कुछ उलझनो भरा रहने वाला है. आपको किसी बात को लेकर टेंशन रहेगी. आपको किसी की कहीं सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा. आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ने से आपको खुशी होगी. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. यदि आपको किसी काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. पारिवारिक रिश्तों में प्रेम व सहयोग बना रहेगा. आपको अपने कामों को करने के लिए समय निकालना होगा.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने काम में थोड़ा और मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन इसके परिणाम सकारात्मक होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से कोई लंबित कार्य पूरा होगा, जिससे राहत मिलेगी। परिवार में किसी सदस्य को पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने किसी काम को लेकर बातचीत करनी पड़ सकती है, जो स्थिति को साफ कर देगी। विद्यार्थियों को मानसिक दबाव से मुक्ति मिलेगी और वे बेहतर तरीके से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन खर्चो भरा रहने वाला है. आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. आपके बेफिजूल के खर्च बढ़ने से आपको समस्या आएगी. आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां में ढील न दे. माताजी किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकती हैं.
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे और संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा. आपसे यदि कामों में कोई गलती हुई थी, तो वह भी दूर होगी. किसी नए काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन अनुकूल रहने वाला है. आपको बिजनेस मे अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों को यदि काम को लेकर कुछ समस्या आ रही थी, तो उन्हें अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी. आपकी सेहत को लेकर आप लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं. आपने यदि किसी काम को दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो उसमें रुकावट अवश्य आएगी.
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..