Dark Mode
  • day 00 month 0000
रविचंद्रन अश्विन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद फैसला

रविचंद्रन अश्विन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद फैसला

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और वहीं इसकी घोषणा की। संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए। इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

 

38 साल के इस स्पिनर ने भारत के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें नंबर पर हैं। अश्विन के नाम 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हैं। 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इस दौरान उनका औसत 24.00 और स्ट्राइक रेट 50.73 रहा है। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले के बाद अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे। अश्विन का यह ऐलान चौंकाने वाला है, क्योंकि वह भारतीय धरती पर भारतीय स्पिन आक्रमण की धार थे। ऑस्ट्रेलिया आकर अचानक संन्यास का फैसला लेना चौंकाने वाला है।

 

अश्विन ने टेस्ट में 37 बार पांच विकेट लिए हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। कुंबले दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले ने टेस्ट में 35 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। ओवरऑल एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार ऐसा किया। अश्विन संयुक्त रूप से शेन वॉर्न के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?