
मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा से उठाया पर्दा
-
Ashish
- January 18, 2025
आज एक एक्सपो के पहले दिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतिक्षीत इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा से पर्दा उठा दिया है, जिसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। मारुति ई-विटारा में कंपनी ने नए डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई बड़े अपडेट दिए हैं, जिनकी पूरी डिटेल यहां है।
कैसा है ई- विटारा का डिजाइन
मारुति सुजुकी ई-विटारा के डिजाइन की बात करें, तो इसका डिजाइन ऑटो एक्सपो 2023 में डिस्प्ले की गई मारुति ईवीएक्स जैसा ही है, जिसे कुछ अपडेट दिए गए हैं, जो फ्रंट और रियर साइड में ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, फ्रंट कॉर्नर में चार्जिंग पोर्ट और रियर साइड में व्हील आर्च कवर के रूप में दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़े:- टोयोटा Urban Cruiser EV का पहला लुक, मार्केट में कारों को दे सकती है टक्कर

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज
मारुति ई-विटारा को कंपनी ने जिन दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसमें पहला बैटरी पैक 49kWh और दूसरा बैटरी पैक 6lkWh है। कंपनी का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक विटारा एक बार फुल चार्ज करने के बाद 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।

मारुति ई- विटारा की पावर और परफॉर्मेंस कैसी है ?
मारुति ई-विटारा की पावर की बात करें तो, सिंगल मोटर वाला 49kWh बैटरी पैक 144 एचपी की पावर और सिंगल-मोटर वाला बड़ा 6lkWh बैटरी पैक 174 एचपी की पावर जनरेट करता है। इन दोनों बैटरी वेरिएंट से जनरेट होने वाली पीक टॉर्क 189 एनएम है।

मारुति ई- विटारा का डायमेंशन
मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है, जिसके साथ 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम और वजन 1,702 किलोग्राम से 1,899 किलोग्राम के बीच है, जो इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से है।
मारुति ई-विटारा में मिलने वाले कीमत
मारुती ने अभी ई-विटारा की कीमत कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 से 20 तक की कीमत जा सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1870)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (303)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (773)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (568)
- व्यवसाय (168)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (174)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (447)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (206)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (95)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (4)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..