Dark Mode
  • Monday 31 March 2025 21:16:38
Maharashtra Election : सीएम एकनाथ शिंदे ने भरा नामांकन, लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल

Maharashtra Election : सीएम एकनाथ शिंदे ने भरा नामांकन, लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल

Maharashtra Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र चुनाव 2024 (Maharashtra Election 2024) के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की कोपरी-पाचपाखाडी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें एकनाथ शिंदे इस सीट से लगातार 2009, 2014 और 2019 में जीत हासिल करते आए हैं और अब चौथी बार उन्होंने इसी सीट से चुनाव में दावेदारी की है।

 

एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है कोपरी-पाचपाखाड़ी

बता दें कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा सीट महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में आती है। इसे एकनाथ शिंदे का मजबूत राजनीतिक गढ़ माना जाता है। पूर्व में वे शिवसेना (Shiv Sena) के नेता के रूप में यहां से जीत दर्ज करते आए हैं। जबकि इस बार उन्होंने महाराष्ट्र में आए सियासी संकट के दौरान शिवसेना के कुछ विधायकों के साथ अलग हो गए थे और विधायकों की संख्या के आधार पर अपनी पार्टी को असली शिवसेना बताया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गया, जहां से कोर्ट ने फैसला एकनाथ शिंदे के पक्ष में सुनाया था।

एनसीपी-शिवसेना में विवाद सुलझाने में लगी है भाजपा

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी (NCP) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। यहां ज्यादातर सीटों पर तीनों दलों के बीच बातचीत हो चुकी है, लेकिन कुछ सीटों को लेकर पेच अभी भी फंसा हुआ है। ऐसे में भाजपा (BJP) खुद पहल करते हुए एनसीपी और शिवसेना के बीच में सीट शेयरिंग (Maharashtra Seat Sharing) को लेकर सुलह करवाने में लगी हुई है। वहीं भाजपा का पूरा फोकस इस बात पर भी है कि टिकट वितरण के बाद बागी हुए नेताओं से समझाइश कर उन्हें समय रहते वापस बैठाया जाए, ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और महायुति गठबंधन को कम से कम नुकसान हो।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?