
U19 World Women Cup: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा
-
Ashish
- January 19, 2025
भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला मुकाबला जीतकर शानदार शुरुआत की है। परुनिका सिसोदिया, जोशीता वीजे और आयुषी शुक्ला ने मिलकर 7 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने बेयूमास ओवल में वेस्टइंडीज पर नौ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और इस बार भी काफी मजबूत स्थिति में है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखा। प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं तेज गेंदबाज जोशीता ने दो ओवर में 5 रन देकर दो विकेट चटकाए। परुनिका (3-7) और आयुषी (2-6) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 13.2 ओवर में सिर्फ 44 रन पर ऑलआउट कर दिया।
4.2 ओवर में ही जीत गया भारत
भारत को इस बात से भी मदद मिली कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खराब कॉल की वजह से तीन विकेट गंवाए, जो रन आउट हुए। 45 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उप-कप्तान सानिका चालके और विकेटकीपर जी कमलिनी क्रमशः नाबाद 18 और 16 रन बनाए. जोशीथा ने अपने शुरूआती स्पैल में भारत को पहली सफलता दिलाई।
गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
जोशीथा ने अपने दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज की कप्तान समारा रामनाथ को एलबीडब्लू आउट किया और इसके बाद नाइजानी कंबरबैच को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। परुणिका और आयुषी के एक-एक विकेट लेने के बाद, भारतीय फील्डरों ने तीन रन आउट करके वेस्टइंडीज की पारी को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद आयुषी ने एक और विकेट लिया जबकि परुणिका ने दो और विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को खत्म कर दिया।
ये भी पढ़े:- जसप्रीत के वे रिकॉर्ड जो बनाते हैं उन्हें स्पेशल 'बूम-बूम'
मंगलवार को मलेशिया से होगा भारत का मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करते हुए, जी त्रिशा ने पहली गेंद पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर वह जहजारा क्लैक्सटन की गेंद पर आउट हो गई उसके बाद, सानिका ने तीन चौके लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। कमलिनी ने भी तीन चौके लगाए, जिसमें विजयी शॉट भी शामिल था जो विकेटकीपर के सिर के ऊपर से निकल गया। इसी से भारत को जीत मिली, ठीक उसी समय स्टेडियम में बारिश भी आ गई थी। निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में मजबूत जीत के बाद ग्रुप चरण में पहुंची थी और अब मंगलवार को उसका सामना मेजबान मलेशिया से होगा।
भारतीय टीम
गोंगाडी तृषा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), भाविका अहिरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वीजे, पारुनिका सिसौदिया, शबनम एमडी शकील, सोनम यादव, वैष्णवी शर्मा, द्रिथि केसरी, आनंदिता किशोर.
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (754)
- अपराध (73)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (298)
- दुनिया (311)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (368)
- व्यवसाय (126)
- राजनीति (435)
- हेल्थ (134)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (239)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (31)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (92)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (137)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (62)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (44)
- राशिफल (197)
- वीडियो (621)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..