
IPL 2025 प्लेऑफ की रेस में दिल्ली
-
Chhavi
- May 18, 2025
दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला
IPL 2025 का 60वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. IPL 2025 में दिल्ली के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें इस मैच पर टिकी हैं. दिल्ली को पिछले कुछ हफ्तों में काफी झटका लगा है. टीम ने पिछले 5 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है. एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ और एक मैच एयर रेड अलर्ट के चलते अधूरा रह गया. टूर्नामेंट एक हफ्ते के लिए स्थगित भी किया गया था.
अब जब IPL 2025 दोबारा शुरू हुआ है, तो कुछ विदेशी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के कारण वापस नहीं आए हैं. सबसे बड़ा नुकसान दिल्ली को मिशेल स्टार्क के रूप में हुआ है, जो टूर्नामेंट से हट चुके हैं. उनकी जगह अब बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने IPL 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और नई गेंद से विकेट लेने की जिम्मेदारी अब उन्हीं पर होगी.
DC की कमजोरी और GT की ताकत
दिल्ली की बल्लेबाज़ी इस सीजन में कमजोर रही है. पिछले मैच में SRH के खिलाफ टीम सिर्फ 29/5 के स्कोर तक सिमट गई थी. KL राहुल और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर इस मैच में बड़ा दारोमदार होगा. टीम को अच्छी शुरुआत की ज़रूरत है ताकि स्टब्स, आशुतोष और विप्राज जैसे खिलाड़ी अंत में तेजी से रन बना सकें. घरेलू मैदान भी इस बार दिल्ली के लिए ज्यादा मददगार नहीं रहा है. IPL 2025 में दिल्ली ने अपने घर पर सिर्फ एक मैच जीता है, वो भी सुपर ओवर से.
वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो टीम शानदार फॉर्म में है. IPL 2025 में GT ने अब तक 11 मैचों में 16 अंक हासिल किए हैं और वो टॉप पर है. शुभमन गिल, बटलर और साई सुदर्शन ने मिलकर मजबूत टॉप ऑर्डर बनाया है. तीनों बल्लेबाज़ 500 से ज़्यादा रन बना चुके हैं. GT का मिडिल ऑर्डर ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं कर पाया है, क्योंकि टॉप ऑर्डर ही काम पूरा कर देता है. अगर दिल्ली को जीतना है तो उसे शुरुआती विकेट जल्दी निकालने होंगे.
कौन रहेगा भारी – दिल्ली या गुजरात?
अब तक IPL 2025 में दिल्ली और गुजरात के बीच 6 मैच हो चुके हैं. दोनों ने तीन-तीन मैच जीते हैं. यानी आंकड़े बराबर हैं. लेकिन आज का मुकाबला दिल्ली के लिए ज्यादा अहम है. हारने पर उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो सकती हैं. GT पहले ही क्वालिफिकेशन की कगार पर है और उनके पास आज का मैच बिना दबाव के खेलने का मौका है.
संभावित प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. दिल्ली में मुस्ताफिजुर की एंट्री के बाद गेंदबाज़ी में थोड़ा संतुलन आया है. गुजरात की टीम लगभग तय है और उनके पास अनुभव और फॉर्म दोनों हैं. आज के इस मुकाबले में दर्शकों को IPL 2025 का एक और रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. क्या दिल्ली जीत कर प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी या गुजरात एक और जीत दर्ज करेगी, इसका जवाब आज शाम को मिलेगा.
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1784)
- अपराध (135)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (747)
- खेल (354)
- धर्म - कर्म (545)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (537)
- हेल्थ (172)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (429)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (125)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (328)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..