
6 विकेट पर 311 रन बना ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरुआत
-
Ashish
- December 26, 2024
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ पहले सेशन में दमदार शुरुआत की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए 6 विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 311/6 था।
बुमराह ने 3 विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी एक बार फिर देखने को मिली। बुमराह ने 75 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने हेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
MCG पर टीम इंडिया का बेहतर रिकॉर्ड
टीम इंडिया पहले तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। अगर एमसीजी पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने 2014 से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो मैचों में जीत दर्ज की, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। पिछले 10 सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैदान पर भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी। वहीं बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड पर नजर डालें तो 9 मैचों में से कंगारू टीम ने 5 मैच जीते, जबकि भारत ने 2 मैच जीते।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2284)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (708)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (532)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (261)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (245)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..