
डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार -अरविन्द केजरीवाल
-
Chhavi
- October 6, 2024
दिल्ली।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब डबल लूट है. यूपी में पिछले सात साल से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन फेल है. इसी के साथ केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और इस दौरान दिल्ली में भाजपा की कार्यप्रणालियों और केंद्र सरकार पर सवालिया निशान उठाए
केजरीवाल की पीएम मोदी को चुनौती
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अगर प्रधानमंत्री NDA शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली देने की घोषणा करते हैं तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा. केजरीवाल ने 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर सवालिया निशाने उठाते हुए कहा, इन लोगों ने 10 साल में कुछ नहीं किया. अगले एक साल में पीएम मोदी 75 पार के हो जाएंगे, तो कम के कम कुछ तो करके जाइए.
अपने गांवों में नहीं जाने दे रहे लोग
केजरीवाल ने डबल इंजन की सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि 'हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें खत्म हो रही हैं. झारखंड और महाराष्ट्र में भी यही होगा.' लोग समझ चुके हैं कि डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है. दिल्ली चुनाव आने वाले हैं. दिल्ली में आकर ये (भाजपा) कहेंगे कि डबल इंजन सरकार बना लो. आप तब पूछना कि 10 साल हरियाणा में डबल इंजन सरकार रही. उन्होंने ऐसा क्या किया है कि लोग उनके नेताओं को अपने गांवों में नहीं जाने दे रहे हैं.' दरअसल केजरीवाल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1897)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (305)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (782)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (574)
- व्यवसाय (169)
- राजनीति (546)
- हेल्थ (178)
- महिला जगत (51)
- राजस्थान (453)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (209)
- दिल्ली (228)
- महाराष्ट्र (151)
- बिहार (149)
- टेक्नोलॉजी (174)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (97)
- शिक्षा (108)
- नुस्खे (74)
- राशिफल (347)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (75)
- उत्तराखंड (5)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (2)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (5)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..