Dark Mode
  • day 00 month 0000
Wayanad By Elections: वायनाड में घटा वोटिंग प्रतिशत, 8 पर्सेंट कम वोटिंग दर्ज

Wayanad By Elections: वायनाड में घटा वोटिंग प्रतिशत, 8 पर्सेंट कम वोटिंग दर्ज


Wayanad By Elections: देश के 10 राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है, जिसमें केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ 31 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले गए हैं। इनमें से कुछ सीटें विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थीं, वहीं कुछ सीटों पर विधायकों की मौत हो गई थी। इन उपचुनावों में वायनाड सीट का महत्व विशेष रूप से बढ़ गया है, क्योंकि यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में हैं। 32 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। अब सवाल ये है कि क्या इसमें प्रियंका के लिए कोई इशारा छिपा है, ये तो चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा।

 

वायनाड में पहले हुई थी कितनी वोटिंग?
वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी किस्मत आजमा रही हैं। आम चुनाव 2019 में प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी ने वायनाड से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। इस सीट पर जब मतदान हुआ था, तो कुल 74% मतदाताओं ने अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल पहली बार वायनाड से चुनावी मैदान में उतरे थे, तब वहां 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई थी।

 

  • पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं प्रियंका गांधी
  • प्रियंका गांधी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) की उम्मीदवार हैं
  • कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी
  • प्रियंका का मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी से
  • वायनाड में प्रियंका का मुकाबला बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास से भी
  • वायनाड में इतनी कम हुई वोटिंग

 

वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान की शुरुआत बहुत उत्साहजनक रही, और सुबह के शुरुआती आठ घंटों में ही वहां 50 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रात 9 बजे तक क्षेत्र में 64.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। हालांकि कांग्रेस के गठबंधन वाले यूडीएफ (UDF) ने वायनाड में कम मतदान से प्रियंका की जीत का अंतर कम होने की आशंकाओं को खारिज कर दिया।

 

चेलक्करा उपचुनाव में 72.77 फीसदी मतदान
दूसरी तरफ त्रिशूर जिले की चेलक्करा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में करीब 72.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दोनों सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में खराबी की शिकायतें सामनें आई। लेकिन निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने तत्काल उनका निस्तारण कराया।


वायनाड में इस साल जुलाई में भीषण भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित लोगों के लिए स्थापित मतदान केंद्रों पर भावुक नजारा देखने को मिला। मतदाता आपदा के कई महीनों बाद अपने पड़ोसियों और करीबी दोस्तों को देखकर भावुक हो गए। भूस्खलन से प्रभावित लोगों को उन शिविरों से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष मुफ्त वाहन सेवा उपलब्ध कराई गई, जहां वे अस्थायी रूप से रह रहे हैं।

 

वायनाड लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें
लोग वायनाड में 1,354 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस क्षेत्र में 14 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (सुरक्षित), सुल्तान बथेरी (सुरक्षित) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की ईरानद, निलांबुर और वंडूर सीट शामिल हैं।

 

लोकसभा चुनावों में रायबरेली से जीत के बाद राहुल गांधी के वायनाड सीट खाली करने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई। यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी को एलडीएफ प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और राजग उम्मीदवार नव्या हरिदास ने चुनौती दी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?