Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan : 15 मिनट तक बीजेपी कार्यालय पहुंचकर वसुंधरा राजे ने मचाई दिल्ली तक हलचल

Rajasthan : 15 मिनट तक बीजेपी कार्यालय पहुंचकर वसुंधरा राजे ने मचाई दिल्ली तक हलचल

Vasundhara Raje :   राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे रविवार को साढ़े तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने करीब 15 मिनट तक समय बिताया। इसके बाद वे अपने अगले कार्यक्रम के लिए मुख्यालय से रवाना हो गईं। बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा मुख्यालय में मौजूद नहीं थे।


वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट
राजस्थान उपचुनाव के बाद वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने 'पीठ में छुरा घोंपने वाले लोगों' का उल्लेख किया है । वहीं बता दें कि रविवार को 113 दिनों के बाद वह भाजपा कार्यालय पहुंचीं, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही वहां से चली गईं। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के पहुंचने से पहले ही वसुंधरा राजे कार्यालय से रवाना हो गईं। वह लगभग 15 मिनट तक भाजपा कार्यालय में रही। उनके ट्वीट और 113 दिन बाद कार्यालय में आने से जुड़ी घटनाओं ने जयपुर से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल मचा दी है।


राजे ने कहा- लोग पीठ में छुरा घोपनें में माहिर
वसुंधरा राजे का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि- लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं। महाराणा प्रताप कभी ऐसा नहीं करते थे, वह निहत्थे पर वार करने के बजाय अपने साथ दो तलवारें रखते थे, एक अपनी रक्षा के लिए और दूसरी निहत्थे की रक्षा के लिए। इसी के साथ राजे ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि- "बादल कुछ समय के लिए सूरज को छुपा सकते हैं, लेकिन वे सूर्य की चमक को रोकने में सक्षम नहीं होते।" यह बयान उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में दिया था। इसके बाद से राजस्थान की सियासत में भूचाल सा आ गया है और राजनीतिक हलकों में इस बयान की गूंज सुनाई दे रही है।

 

राजे बैठक में नहीं हुई शामिल
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचीं। करीब 15 मिनट बाद, उन्होंने कार्यालय से प्रस्थान कर लिया । साथ ही उन्होंने यह कहा कि- उन्हें दिल्ली जाना है। इस दौरान जब तक राजे कार्यालय में मौजूद थीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बीजेपी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। जैसे ही तीनों नेता वहां पहुंचे, राजे बीजेपी मुख्यालय से निकल चुकी थीं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?