Dark Mode
  • day 00 month 0000
CM Yogi : यूपी सीएम का बड़ा ऐलान, अब प्राइवेट अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज, अधिकारियों को दिए निर्देश

CM Yogi : यूपी सीएम का बड़ा ऐलान, अब प्राइवेट अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज, अधिकारियों को दिए निर्देश

UP CM Announcement :  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राज्य के गरीबों के इलाज (treatment) को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। अब आयुष्मान कार्ड के बिना भी राज्य के प्राइवेट अस्पतालों (private hospitals) में गरीबों को मुफ्त इलाज (free treatment) मिलेगा । मुख्यमंत्री ने घोषणा की, कि- जिन गरीबों के पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) नहीं है, उनके इलाज का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी। इस फैसले से उन लाखों गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते और जो भारी चिकित्सा बिलों के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे होते हैं।

 

यूपी सीएम योगी का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनता दर्शन के दौरान गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने वाले लोगों को आश्वासन दिया है। जिसमें कि वे निश्चिंत होकर इलाज करवाएं, क्योंकि इलाज पर होने वाले सभी खर्चों की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि- जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और जिन्हें इलाज के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके इलाज का अनुमान (इस्टीमेट) जल्द से जल्द तैयार करके शासन को भेजा जाए, ताकि उनकी मदद की जा सके।


मरीजों को मिलेगी राहत
सीएम (CM) योगी (Yogi Adityanath) की यह घोषणा खासतौर पर उन लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते । या फिर जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। अब उन गरीबों के लिए एक नई उम्मीद जागी है, जो अस्पतालों में इलाज करवाने की स्थिति में नहीं थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कदम स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो यह दर्शाता है कि सरकार ने जनता की समस्याओं को समझा है और उन्हें हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


योगी सरकार की योजनाएं
गरीबों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए विभिन्न राज्य सरकारें (governments) अपनी-अपनी योजनाएं चला रही हैं। और केंद्र सरकार भी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है। हालांकि जिन गरीबों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाता, उन्हें अस्पताल के खर्चों का सामना करना पड़ता है। जिससे वे आर्थिक रूप से पूरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन लोगों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, उनका इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देश दिया । कि वे हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?